न्यूज बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 20 जून 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजीटीईटी) परीक्षा 23 जून 2024 को सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक प्रथम पाली तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक द्वितीय पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले में जगदलपुर में 23 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। जिसके तहत परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1703 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-1,
परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1704 शासकीय बहुउद्शीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1705 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1706 शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-2 राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1707 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुरा स्पोर्टस् काम्पलेक्स केम्पस धरमपुरा, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1708 स्वामी विवेकानंद एक्सीलेंट इंगलिश मीडिय स्कूल अग्रसेन चैक संजय मार्केंट रोड, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1709 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट हिन्दी मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रेलवे काॅलोनी, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1710 स्वामी धरमु माहरा शासकीय महिला पाॅलिटेक्निक धरमपुरा-2, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1711 शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन भगत सिंह सिविल लाईन पथरागुड़ा नियर लालबाग, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1712 निर्मल हायर सेकेण्डरी स्कूल लालबाग, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1713 बाल विहार हायर सेकेण्डरी स्कूल बालाजी वार्ड, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1714 श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय कंगोली सरस्वती शिशु मंदिर परिसर कंगोली, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1715 विद्या ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल दन्तेश्वरी वार्ड गीदम रोड, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1716 हम एकेडमी मेन रोड कालीपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1717 सक्सेस काॅन्वेट हायर सेकेण्डरी स्कूल दीनदयालय उपाध्याय वार्ड-19, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1718 दीप्ति काॅन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल अघनपुर धरमपुरा, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1719 सूर्या काॅलेज गीदम रोड, परपा, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1720 श्री विद्यापती एकेडमी बहादुरगुड़ा, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1721 डीपीएस हायर सेकेण्डरी स्कूल कालीपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1722 शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आसना, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1723 शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र धरमुपरा-2 कालीपुर रोड जगदलपुर शामिल होंगे। नोडल अधिकारी व्यावसायिक परीक्षा एवं डिप्टी कलेक्टर श्री नीतिश वर्मा मोबाइल नंबर 75872-93201 द्वारा अवगत कराया गया है कि इन परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है।