Weather report

बारिश पर लगा ब्रेक, उमस के साथ गर्मी बढ़ने की संभावना, इन क्षेत्रों में हो सकती है बरसात

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीते दिनों हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. अब फिर से बारिश में ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 3 दिनों तक उमस के साथ गर्मी बढ़ने की संभावना है. जिससे अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखी जा सकती है. वहीं आज सरगुजा और बस्तर संभाग समेत इससे लगे जिलों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक ये चक्रीय चक्रवाती और द्रोणिका का असर है।

बता दें कि राजधानी में आज सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है. तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. बीते दिनों हुई बारिश से मौसम अच्छा हो गया था, लेकिन अब फिर से तेज धूप का सामना करना पड़ सकता हैं।

सब्जियों के दाम बढ़े

बारिश की वजह से सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं. बारिश के कारण टमाटर के दाम में जोरदार उछाल आया है. राजधानी में टमाटर का रेट 80 से 100 रुपये किलो तक हो गया है. साथ ही हरी मिर्च, शिमला मिर्च, करेला, अदरक, धनिया, के दाम भी बढ़े. लहसुन, फूलगोभी के भी रेट बढ़ गए हैं।

सब्जियों की कीमतें

टमाटर – 80 से 100 रुपए किलो
अदरक – 60 रुपये पाव 240 रुपए किलो
धनिया – 50 रुपये पाव 200 रुपये किलो
गोभी – 100 रुपये किलो
परवल – 80 रुपये किलो
मूंगा – 80 रुपये किलो
भिंडी – 90 रुपये किलो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *