Social news

छ. ग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा

छ. ग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा

छ. ग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नारायणपुर श्री मंगलू राम उसेंडी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया है कि छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के 06 सूत्रीय लंबित मांग जिसमें दिनांक 31-12-1997 के बाद दिनांक 01-01-1998 से अब तक विभिन्न विभागों में कार्यरत कलेक्टर दर /दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विभाग के नियमित/ कार्यभारित/आकस्मिक निधि

स्थापना के रिक्त पदों पर समायोजन करते हुए नियमित /नियमित वेतनमान का लाभ दिया जाने, रिक्त पदों के अभाव में शेष बचे कलेक्टर दर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को उनके वर्तमान कलेक्टर वेतन एवं 4000/- श्रम सम्मान निधि राशि दोनों को मिलाकर मूल वेतन घोषित करते हुए उसमें 50% महंगाई भत्ता जोड़ा जाकर उन्हें नियमित वेतनमान का लाभ दिए जाने तथा उनका सेवाशर्त बनाये जाने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का ग्रेड वेतन 1300,1400,1800 एवं 1900 के स्थान पर 1800 ,1900,2200 एवं 2400 बढ़ोतरी किये जाने, विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यभारित कर्मचारियों को समान वेतनमान में नियमित स्थापना में संविलियन किये जाने चतुर्थ श्रेणी संवर्ग से तृतीय श्रेणी संवर्ग में पदोन्नति हेतु 25 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत प्रावधानित किये जाने,आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत आश्रम छात्रावासों में कार्यरत योग्यताधारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को *टी* संवर्ग के शैक्षणिक संस्थाओं में संविलियन करते हुए उन्हें सहायक ग्रेड 03 के पद पर पदोन्नति दिए जाने का प्रावधानित किये जाने एवं रास्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन स्कूलों में सहायक ग्रेड 03 का पद स्वीकृत करते हुए विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ दिए जाने आदि मांगों को लेकर संघ लंबे समय से पत्राचार करता आ रहा है। लेकिन शासन द्वारा तत्सम्बन्ध मांग का अब तक निराकरण नहीं किया जा रहा है इसी कड़ी में आवश्यक समीक्षा चर्चा के लिए दिनांक 09,10 नवंबर 2024 को जिला कोंडागांव में दो दिन प्रांतीय बैठक रखी गई थी। बैठक में उक्त 06 सूत्रीय मांगों पर आवश्यक चर्चा पश्चात सर्व सम्मति से विचारोपरांत माह फ़रवरी 2025 में प्रांत व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है । श्री मंगलू राम उसेण्डी द्वारा जिले के सभी विभागों के नियमित/कार्यभरित/आकस्मिक निधि कलेक्टर दर/स्वैच्छक पूर्ण कालीन/ दैनिक वेतन भोगी/ मजदूर दर कर्मचारियों से अपील किया गया है कि वर्ष 2006- 07 की भांति उक्त आर -पार की अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए तैयार रहेंगे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *