छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के लिए berojgaribhatta.cg.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट लांच कर दिया है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो चलिए जानते है कैसे आवेदन करना है ऑनलाइन
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 CG Berojgari Bhatta Apply Online now
जरूरी डॉक्यूमेंट | Important Documents
यदि आपके पास इनमें से एक भी दस्तावेज़ नहीं है तो आपको बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा, इसलिए आज ही जाइए डॉक्यूमेंट बनवाने में लग जाइये
रोज़गार पंजीयन नंबर
आवेदक का फोटो
मोबाइल नंबर
ई-मेल आईडी
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
छ.ग. मूल निवासी प्रमाण-पत्र
10वीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/अंकसूची
12वीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/अंकसूची
बैंक अकाउंट पासबुक
आधार कार्ड (Aadhar Card)
अभी करे ऑनलाइन Apply
छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन 1 अप्रैल से चालू कर दिया है new वेबसाइट लांच किया गया जो है berojgaribhatta.cg.nic.in
मेरे पास सब कॉल करके पूछ रहे है मेरे पास आय प्रमाण पत्र नहीं है क्या इसके बिना मिलेगा – नहीं मिलेगा जी जाओ बनवा लो तहसील ऑफिस से या मुख्यमंत्री मैदान योजना से घर बैठे 14545 पर कॉल करके बनवा सकते हैं!
आय प्रमाण पत्र कोन सा लगेगा – पारिवारिक आय हेतु तहसीलदार या उससे उच्च राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र जो बेरोजगारी भत्ता की आवेदन तिथि से 1 वर्ष के अंदर ही बना हो
बेरोजगारी भत्ता का भुगतान कैसे होगा – योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रोजगार पक्ष नवा रायपुर द्वारा प्रतिमाह ₹2500 का भुगतान हितग्राही के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण डीबीटी द्वारा किया
बेरोजगारी भत्ता की अवधि – इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र आवेदकों प्रथम तथा 1 वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया होगा यदि हितग्राही विशेष को 1 वर्ष की अवधि में लाभकारी नियोजन प्राप्त नहीं होता है तो इस अवधि को 1 वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकेगा किसी भी स्थिति में यह अवधि 2 वर्ष से अधिक नहीं होगी |
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु आवेदन 1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होगा… जानिए कैसे करना है आवेदन
जवाब – अगर आपके पास आय आय प्रमाण पत्र नहीं है तो आपको बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा ठीक उसी प्रकार दिए गये सभी Important Documents होना चाहिए | नहीं है तो जाओ पहले डॉक्यूमेंट बनवाओ तब Apply करना
प्रश्न – Sir लास्ट डेट कब तक है बेरोजगारी भत्ता
जवाब – इसका कोई लास्ट डेट नहीं है यह एक योजना है जब आप इसके लिए जब आप योग्योय होंगे तब apply कर सकते है !
बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न – मै पहली बार पंजीयन करवाया हु क्या मुझे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा
जवाब – नहीं मिलेगा (2 बार रोजगार पंजीयन होना चाहिए व कुछ नियम व शर्ते है ) जैसे 2016 के बाद 2019 में रेनुअल करवाए रोजगार पंजीयन नंबर वही होगा | तब मिलेगा यदि आप रेनुअल के जगह new पंजीयन करवा दिए तो रोजगारी भत्ता नहीं मिलगा क्योकि पंजीयन नंबर वही होना चाहिए 2 साल वाला !
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता वेबसाइट – berojgaribhatta.cg.nic.in
छग बेरोजगारी भत्ता फॉर्म 2023 || छग बेरोजगारी भत्ता फॉर्म शुरू हो गया है || छग बेरोजगारी भत्ता सरकारी वेबसाइट
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु आवेदन 1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो गया है आवेदन कैसे करना है मै आप लोगो को बता दिया हु , यदि आपके पास Documents नहीं है तो बनवाने का समय है बनवा लो इसका कोई लास्ट डेट नहीं है
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता आवेदन कैसे करे
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता Online Apply कैसे करे ?
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीयन कैसे करें
स्टेप 1 – सबसे पहले आप लोगो को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है – http://berojgaribhatta.cg.nic.in/
स्टेप 2 – फिर नया खता बनाये में क्लीक करना है निचे आप फोटो में देख सकते है
स्टेप 3 – फिर मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद OTP आयगा उसे डालना है |
स्टेप 4 – फिर पासवर्ड बनाना है जिसमे !@#$%&() ये अंक सामिल हो जैसे ALLGK#gautam26 ऐसा पासवर्ड हो जिसमे कैपिटल स्माल और अंक या !@#$%&() ये उसे होना चाहिए, पासवर्ड 8 अक्षर से कम नहीं होना चाहिए
स्टेप 5 – मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल के लॉग इन कर सकते है !
स्टेप 6 – आधार कार्ड नंबर डालना है
स्टेप 7 – फिर आपका प्रोफाइल सुरक्षित हो गया है आयगा
स्टेप 8 – फिर आवेदन फॉर्म भरना है जो कुछ इस प्रकार है नाम पता जाती, रोजगार पंजीयन नंबर, योग्यता
स्टेप 9 – जो कुछ इस प्रकार है जसमे अपना बैंक खता नंबर डालना है आपको
स्टेप 10 – – डाकुमेंट अपलोड करना है
आवेदक का फोटो
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
छ.ग. मूल निवासी प्रमाण-पत्र
10वीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/अंकसूची
12वीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/अंकसूची
स्टेप 11 – , लास्ट में आपको जिस प्रकार का जॉब चाहिए उसमे टिक लगाना है..
स्टेप 12 – अंत में मै घोषणा करती हु/ या करता हु में टिक लगाना है FINAL submit में click करना हो गया आपका फॉर्म सक्सेसफुल सबमिट..
अंत में Submit बटन पर क्लिक करें और अपने submitted एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट जरूर ले लें..
कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता नियम और शर्तें
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके लिए कुछ नियम व शर्तें है जो कुछ इस प्रकार है
बेरोजगारी भत्ता पात्रता की शर्तें
1/ छत्तीसगढ़ का मूल निवासी
2 / 01 अप्रैल को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष
3/ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो
4/ 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन
5/ वार्षिक आय रूपये 2,50,000/- से अधिक न हो
6/ बेरोजगारी भत्ता अपात्रता की शर्तें
7/ एक परिवार से एक ही सदस्य
8/ पूर्व और वर्तमान मंत्रीं, विधानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार
9/ शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्य (चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी के कर्मचारियों को छोड़कर)
10/ 10,000 रूपये मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी के परिवार
11/ आयकर दाता परिवार
12/ इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट आदि पेशेवर के परिवार