Education Employment

11वी और 12वी के छात्रों को 10 दिवस का इंटर्नशिप सर्टिफिकेट प्रदान किया गया

 

बकावंड । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकावंड में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत हेल्थ केअर एवम आई टी पाठयक्रम संचालित है जिसमे हेल्थ केयर में अध्ययनरत 11वी और 12वी के विद्यार्थियों को 10 दिवस का इंटर्नशिप कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड ज़िला बस्तर में आयोजित किया गया था ।

इंटर्नशिप के अंतर्गत हेल्थ केअर के विद्यार्थियों को हॉस्पिटल से संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया । वही समय समय पर औधिगिक भ्रमन chc बकावंड phc करपावण्ड में कराया जाता है । और हेल्थ केयर ट्रेड के 11वी और 12वी के सभी छात्रों को प्रोत्साहन राशि और प्रमाण पत्र वितरित किया गया जिसमें इस दौरान प्राचार्य हेमंत देवांगन व्याख्याता रविन्द्र नेताम सी के देशमुख मंगल देवांगन ललिता देशमुख ज्योति बैक अर्जुन देवांगन एवम हेल्थकेयर प्रशिक्षक अक्षय बंजारे और आई टी प्रशिक्षक निमिता साहू उपस्थित थे ।

न्यूज़ बस्तर की आवाज के लिए बकावंड से संवाददाता मितेश बिसाई की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *