बस्तर पंडुम 2025 जिला स्तरीय बस्तर पंडुम के तैयारियों के संबंध में सीईओ नी बैठक जिला स्तरीय प्रतियोगिता 21 से 23 मार्च तक
नारायणपुर, 19 मार्च 2025 जनजातीय बाहुल्य बस्तर संभाग की अद्भुत कला और संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने के उद्देश्य से इस वर्ष बस्तर पंडुम का आयोजन किया जा रहा है। जिले में 17 एवं 18 मार्च को विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात 21 से 23 मार्च तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो ने जिला स्तरीय बस्तर पंडुम के आयोजन की तैयारियों के संबंध में अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संपूर्ण तैयारियांे को पूर्ण करने निर्देशित किया। बैठक में जनपद सीईओ एलएन पटेल, सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, तहसीलदार सौरभ चौरसिया, सीएमओ नगरपालिका आशीष कोर्राम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनजातीय कला, लोककला, शिल्प, तीज-त्यौहार, खानपान, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, वेश-भूषा, आभूषण, वाद्य यंत्र, पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत, नाट्य, व्यंजन और पेय पदार्थों के मूल स्वरूप को संरक्षित करना और कला समूहों के सतत विकास को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिनमें जनजातीय नृत्य, जनजातीय गीत, जनजातीय नाट्य, जनजातीय वाद्ययंत्रों का प्रदर्शन, जनजातीय वेशभूषा एवं आभूषण का प्रदर्शन, जनजातीय शिल्प एवं चित्रकला का प्रदर्शन, जनजातीय पेय पदार्थ एवं व्यंजन का प्रदर्शन प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाएगा।