Social news समीक्षा बैठक

अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण कराये – अपर कलेक्टर

*समाचार*

अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण कराये – अपर कलेक्टर

शिविर आयोजन कर अनुकम्पा संबंधी सभी प्रकरणों का 10 जून तक शत-प्रतिशत निराकरण के निर्देश
अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी प्रकरणों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
नारायणपुर:-10 मई 2024/अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए | उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि इसके लिए कार्यालय प्रमुखों को जिम्मेदारी लेनी होगी, ताकि मृत शासकीय सेवक के परिजनों को तत्काल सहायता मिल सके। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के मामलों को जिला स्तरीय समिति के द्वारा अनुमोदित कर शासन के नियमानुसार नियुक्ति की कार्यवाही कर 10 जून तक सभी प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि अधिसूचित क्षेत्रों में शासकीय सेवको के निधन से उसके परिवार के आश्रित सदस्य को विभाग में तृतीय श्रेणी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु निर्धारित 10 प्रतिशत की सीमा को बढ़ाकर 25 प्रतिशत सीमा के पद पर आरक्षित करने के शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर श्री पंचभाई ने कहा कि वर्तमान में आचार संहिता प्रभावशील है इस बीच अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही को पूर्ण कर करने के निर्देश दिए। अनुकंपा नियुक्ति के लिए शासन ने प्राथमिकता से प्रकरणों के लिए निराकरण हेतु विशेष निर्देश दिए हैं, इसके लिए जिला स्तर पर समय-सीमा की बैठक में लगातार समीक्षा किया जाएगा । साथ ही तृतीय, चतुर्थ श्रेणी पर अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही जिला स्तर पर किये जाएंगे |अनुकम्पा नियुक्ति के लिए जिले में विशेष शिविर आयोजन करने के निर्देश दिए, जिसमें सभी विभाग के द्वारा अनुकंपा के प्रकरणों से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर आवश्यकता वाले दस्तावेजों को शिविर स्थल पर ही बनवाने की कार्यवाही करते हुए प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर ने बताया कि जिले में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के स्वीकृत पदों के आधार पर 25 प्रतिशत पदों में अनुकम्पा नियुक्ति के कार्यवाही किए जा सकेंगे। बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध मे 15 अप्रैल को समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में आज अपर कलेक्टर श्री पंचभाई ने समीक्षा करते हुए कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में विभागों द्वारा राज्य स्तर पर भेजे गए प्रकरण को वापस मंगवाकर उसका जिला स्तर पर निराकरण करने के निर्देश दिए।


बैठक में नक्सल हिंसा से पीड़ित व्यक्ति व परिवार के सदस्य को नक्सल पुर्नवास नीति के तहत पात्रता और योग्यता के आधार पर शासकीय सेवा में नियुक्ति के प्रावधानों पर भी समीक्षा किया गया। जिसमें पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक सहायता के प्रकरणों में शासकीय सेवा में नियुक्ति दी जाएगी। उन्होंने लंबित प्रकरणों को जिला स्तरीय पुनर्वास नीति के समिति द्वारा नियुक्ति के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैठक में केंद्रीय पुनर्वास नीति 2009 की योजना पर भी जानकारी दी गई और योजना का पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम अभ्याजीत मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, उपसंचालक कृषि बी एस बघेल सहित स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थय यांत्रिकी अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण, जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, विद्युत मण्डल, पीएमजीएसवाय के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *