Social news

नारायणपुर सायबर पुलिस टीम द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाया गया अभियान अर्पण ।

प्रेस विज्ञप्ति
 जिला नारायणपुर
 दिनांक 04.02.2025

नारायणपुर सायबर पुलिस टीम द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाया गया अभियान अर्पण ।


गुम हुये मोबाईलों को ढुंढकर मोबाईल स्वामियों को लौटाया गया।
कीमती 5 लाख 42 हजार से अधिक के कुल 36 नग मोबाईल किये गये बरामद।
मोबाईल स्वामियों के चहरे में थे खुशी के माहौल।
पुलिस साईबर टीम नारायणपुर की रही सराहनीय भूमिका।

नारायणपुर पुलिस द्वारा एक ओर नक्सल अभियानो में अभुतपूर्व सफलता प्राप्त की जा रही हैं। वही दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में भी साईबर अभियान ‘‘अर्पण’’ संचालित कर गुम मोबाईल वापसी का कार्य किया जा रहा है। विदित हो कि नारायणपुर जिलें में सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने एवं सायबर फ्राड के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है। जिस पर विशेष रूचि लेकर उप पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत देवांगन, नोडल अधिकारी सायबर सेल के पर्यवेक्षण में गुम मोबाईल की खोजबीन कर वापसी के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान अंतर्गत सायबर सेल नारायणपुर द्वारा 05 लाख 42 हजार से अधिक केे 36 नग मोबाईल अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है। बरामद शुदा मोबाईल को आज दिनांक 04.02.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर 36 नग मोबाईल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री रोबिनसन गुड़िया, श्री सुशील कुमार नायक एवं डॉ0 प्रशंात देवांगन के द्वारा संबंधित मोबाईल स्वामियों को विधिवत सुपुर्दनामें पर दिया गया। सायबर सेल नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित इस विशेंष अभियान ‘‘अर्पण’’ मे निरीक्षक विनीत दुबे, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार शोरी, आरक्षक संदीप चौहान, जयलाल पोटाई, कमलेश साहू, आशीष ध्रुव, सुमित नाग, उमेर सिंह इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।नारायणपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है

1. मोबाईल गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल पर गुम होने के संबंध जानकारी भेजे और नजदीकी थाने या सायबर सेल से संपर्क करे। अपने मोबाईल का पासवर्ड हमेशा प्रोटेैक्टेड रखें।
2. बैंकिग सायबर फ्राड होने या धोखाधडी से खाते से पैसे निकाले जाने की स्थिति मे तत्काल 1930 टोलफ्री नं0 पर कॉल करके पूरी जानकारी दे या National Cyber Crime Reporting Portal https :// cybercrime.gov.in पर 24 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करें।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *