वार्ड क्रमांक 10 में लगाया गया श्रम विभाग द्वारा शिविर
नारायणपुर, 17 दिसम्बर 2024 श्रम विभाग द्वारा 16 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 10 में जिला राजमिस्त्री मजदूर संघ के अध्यक्ष एवं पार्षद के अध्यक्षता में श्रम सम्मेलन एवं श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में लगभग 84 श्रमिक उपस्थित रहे, जिन्हें श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में 48 श्रमिक पंजीयन कार्ड, मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत् 20 हजार रूपये, नोनी सशक्तिकरण के तहत् 20 हजार रूपये एवं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्युं एवं दिव्यांग सहायता सहायता योजना के तहत् 01 लाख रूपये का डमी चेक प्रदाय किया गया और इन श्रमिकों को श्रीफल से सम्मानित भी किया गया।