न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर/ छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान चल रहा है। छत्तीसगढ़ में कई नक्सली हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधार से जुड़े हैं। ऐसा ही एक नाम है नक्सलियों की अमदाई एरिया कमेटी की पूर्व महिला कमांडर सुमित्रा साहू का जिसने हिंसा छोड़कर देश और राज्य के लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास जताया है और वहां हो रहे चुनाव में पहली बार मतदान किया।
सुमित्रा साहू ने 13 साल तक चुनाव का बहिष्कार किया था। आत्मसमर्पण के बाद सुमित्रा साहू ना सिर्फ समाज की मुख्यधारा से जुड़ी बल्कि अब आरक्षक बनकर नक्सलियों से मोर्चा ले रही हैं।