अनिश्चितकालीन हड़ताल

बीएसपी और देव माइनिंग के खिलाफ बुढ़ादेव अंजरेल माइंस श्रमिक विकास समिति ने खोला मोर्चा 24 सुत्रीय मांग लेकर अनिश्चितकालीनधरना प्रदर्शन जारी

 

किये गए वादा का आधा भी नहीं  किया अभी तक, बीएसपी दुनिया को लोहा बॉटती है क्षेत्र के लोग धूल खाने का काम कर रहे हैं

भिलाई स्टील प्लांट (BSP) और देव माइनिंग के खिलाफ बूढ़ादेव अंजरेल माइंस श्रमिक विकास समिति ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर मोर्चा खोल दिया है.रावघाट प्रभावित क्षेत्र के लोगों को रोजगार और माइंस में लगी ट्रकों को हक मारना मुख्य मांग है.

बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर/ नारायणपुर जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रावघाट एंजेल माइंस बीते कुछ महीनों पहले क्षेत्रवासियों के सहयोग से प्रशासन माइंस कार्य प्रारंभ कर पाया है.माइंस प्रारंभ के कुछ महीने बाद आज सोमवार को बीएसपी और देव माइनिंग के खिलाफ बूढ़ादेव अंजरेल माइंस श्रमिक विकास समिति ने मोर्चा खोलते हुए खोड़गाँव चौक,अंतागढ़ रोड में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पहले नौकरी में लगाया अब छटनी कर कम कर रही है ,वही क्षेत्र के लोगों द्वारा माइंस कार्य में लगाए ट्रकों को भी कम किया जाने को लेकर आक्रोश है. आंदोलनकारियों ने बताया कि बीएसपी और देव माइनिंग क्षेत्र के लोगों का हक मार रही कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वही बीते पांच दिनों से रावघाट माइंस में ट्राको से परिवहन और माइंस कार्य भी पूरी तरह से बंद है.

बुढ़ादेव अंजरेल माइंस श्रमिक विकास समिति ने परिवहन एवं मजदूर संघ ने विभिन्न मांग रखी है जो इस प्रकार है :-

1. समिति के बायलॉज को बीएसपी और जिला प्रशासन द्वारा लिखित एंग्रीमेंट दिया जाए।

2. समिति के सदस्यों का इन्सयोरेंस किया जाये ।

3. परिवहन कार्य में हाईवा की संख्या में कोई कटौती नहीं किया जावेगा। बल्कि समिति के सभी गाड़ियों को कार्य में लगाया जाए।

4. मजदूरों की संख्या में कोई कटौती नही किया जायेगा बल्कि आगामी भर्ती हेतु 60 श्रमिकों को ट्रेनिंग हेतु भेजा जाए।

5. परिवहन कार्य में माल को पहाड़ से नीचे उतारकर दिया जाय ।

6. रेलवेलाईन आने के बाद भी समिति के गाड़ियों को प्रोडेक्सन कार्य का 30 प्रतिशत रेक पाइंट अंतागढ़ व भिलाई स्टील प्लांट तक डिस्पैच कार्य करने की अनुमति प्रदान करें।

7. माइंस में 01 साल के अंदर कम से कम 300 श्रमिकों की नियुक्ति हो ।

8. माइंस टी.पी. में नाम चेंजकर जिला नारायणपुर के नाम से प्रदाय किया जाए।

9. बी.एस.पी. और देवमाइनिंग कम्पनी के द्वारा घोषणा किया गया था कि माइनिंग कार्य प्रारम्भ होने के तुरन्त बाद नाली निर्माण कार्य किया जायेगा किन्तु आजतक कार्य नहीं किया गया।

10.परिवहन कार्य में बुढ़ादेव विकास समिति के सभी वाहनों को 1200 / रू. प्रति टन प्रदाय किया जाय।

11. माइस में दो जगहों पर शेड निर्माण किया जाए जाति श्रामिक भोजन अवकाश कर सकें।

12. माइंस में पेयजल एवं माइनिंग कार्य हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होना चाहिए।

13. माइंस में कँटिन निर्माण किया जाए।

14. श्रमिकों को बरसाती ड्रेस एवं गम्बोट शू प्रदाय किया जाए।

15, परिवहन का संपूर्ण कार्य पूर्ण रूप से समिति को प्रदाय किया जाए।

16. माइंस के उपकरण जैसे चैन माउंटेन, लोडर मशीन आदि जो क्षेत्र के लोग लगाना चाहते है उन्हें अनुमति प्रदाय किया जाए।

17. पंचायतों को रायल्टी प्रदाय किया जाए।

18 माइंस प्रभावित क्षेत्र में जो भी ठेका कार्य हो प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय ठेकदारों को ठेका कार्य प्रदाय किया जाए

19. देव माइनिंग कम्पनी के द्वारा भी कुछ-कुछ विकास कार्य किया जाए।

20. देव माइनिंग कम्पनी के द्वारा स्थानीय लोगों को और 20 गाड़ी जीरो बैलेंस में प्रदाय किया जाए।

21. माइंस में चल रही सभी उपकरणों में कर्मचारियों को भी सिखाने में पूरा प्रयास व ट्रेनिंग सुविधा दिया जाए।

22. माइस क्षेत्र में चल रही जितने भी विकास, स्वास्थ्य, रोजगार ईको डेवलपमेंट का विकास कार्यों को समिति को अवगत कराने के पश्चात ही कार्य प्रारंभ किया जाए।

23. शिक्षा क्षेत्र में जैसे-डीएवी बीएससी नर्सिंग एवं अन्य सभी सुविधाओं को विकास समिति को अवगत कराने के पश्चात ही सूचि तैयार किया जाए।

24. अंतागढ़ डीएवी स्कूल को नारायणपुर जिला प्रभावित गोदग्राम में ही संचालित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *