Latest update

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुढ़ा देव मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाई जाएगी ध्रुव गोंड समाज की महासभा

न्यूज़ बस्तर की अवाज़@जगदलपुर ध्रुव गोंड़ समाज की महासभा सितलावंड में जगदलपुर-प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुढ़ा देव मंदिर प्रांगण में धूम धाम से मनाया जाएगा।
छत्तीसगढ आदिवासी ध्रुव गोड़ं समाज जगदलपुर जिला बस्तर की अतिआवश्यक बैठक सितलावंड मे हुई। इस बैठक मे निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूम धाम से शिवरात्रि पर्व बुढादेव मंदिर सितलावंड मे दिनांक 17/02/2023से19/02/2023 तक तीन दिवसीय मनाया जावेगा।समाज के सगाजनो से अधिक से अधिक संख्या मे बुढादेव का दर्शन करेने की अपील की गई है।

इस बैठक मे सदासिंह चन्द्रवंशी, दयालू राम ध्रुव, गेदलाल ध्रुव, चैतराम ध्रुव, चंदू लाल नाग, पूरन सिह, जय सिह ध्रुव, सालिक राम ध्रुव, कांतू ध्रुव मधुसूदन ध्रुव, करन सिह ध्रुव, दिनेश ध्रुव ,कृष्ण सोरी, गोमती ध्रुव ,शभूनाथ ध्रुव लिलेशवर सिह ध्रुव,अशोक ध्रुव भगत राम कोराम,रमेश नेताम, लछिनधर ध्रुव श्रीमति दया ध्रुव,गौरी ध्रुव, राधा ध्रुव, सुरूज नेताम तथा बडी संख्या मे समाज के सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *