Education Special Story

नारायणपुर : सीओबी कालेश्वर के BSF जवान ग्रामीणों के बने हमदर्द,सिविक एक्शन कार्यक्रम में किया गया 600 से अधिक ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दैनिक उपयोगी समान का वितरण

नारायणपुर/दंडकवन – सीमा सुरक्षा बल(BSF) के द्वारा श्री शंकर प्रसाद साहू कमांडेंट 11 वीं वाहिनी नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन सीओबी कालेश्वर के इलाके में पड़ने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसगांव के फुटबाल ग्राउंड में किया गया।

11वीं वाहिनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, युवाओं, महिलाओं सहित ग्रामवासियों को दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया । इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल 11 वी वाहिनी के कमांडेंट श्री शंकर प्रसाद साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि इस वनांचल क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने के लिए एवं ग्रामवासियों की रोजमर्रा की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ द्वारा जीवन उपयोगी सामानों का निशुल्क वितरण किया गया है।

बीएसएफ द्वारा छात्रों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटीज भी कराई जाएगी। बेरोजगार युवाओं को ऑटो मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, बढाई, मेशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं महिलाओं के लिए भी सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

सरपंच सोनू राम उसेंडी ने कहाँ कि बीएसएफ द्वारा ग्राम वासियों को काम का सामान देने से जिंदगी और आसान हो जाएगी । बी. एस. एफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत हर साल सामान वितरित होता है ।

11वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा ग्राम भेंसगाँव में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री पी.के. मिश्रा डीसी 11 बटालियन, डॉ अमित फोत्रा ​​एसएमओ, श्री अरविंद कुमार एसी कंपनी कमांडर सुरक्षा कंपनी दंडकवन, डा केशव साहू, मेडिकल ऑफिसर, पी एच सी बेनूर आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान सीओबी दंडकवन एवं कालेश्वर के इलाके में पड़ने वाले गांव भैंसगांव, पोटेबेरा, निबरा, खोका, कंगोली, पुस्कोनाद, घोटिया, अतुरबेदा, रावघाट, टेकरपारा और गेवारी आदि गांवो के लगभग 575 नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

इस दौरान ग्राम वासियों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाकर दवाई वितरित की गई। जिसमे लगभग 600 से अधिक ई उपस्थित थे डॉ अमित फोत्रा, एस. एम.ओ द्वारा बताया गया ग्रामीणों में मुख्य रूप से फंगल इंफेक्शन, मलेरिया, सर्दी -बुखार, का जांच कर प्राथमिक उपचार कर दवाई दी गईं, कुछ वयस्क ग्रामीणों में ऑर्थो संबंधित परेशानी भी थी जिनका भी उपचार किया गया एवं उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल जाकर चेकअप कराने हेतू सलाह दिया गया।

इसके पश्चात बीएसएफ एवं ग्रामीण युवाओं के मध्य मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का भी आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीण अपने गांव के बच्चों को BSF के साथ खेलता देख बहुत अधिक उत्साहित नज़र आये मैच में ग्रामीण युवाओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए BSF की टीम को 25- 17 से मात देने में सफल हुए। ग्रामीणों के मैच जीतने के बाद शंकर प्रसाद साहू कमांडेंट 11 वीं वाहिनी द्वारा दोनो टीम का अभिवादन किया और ग्रामीणों के खेल देखकर उनका उत्साहवर्धन कर उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया।

सीमा सुरक्षा बल द्वारा ग्राम भेंसगांव में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम में ग्राम वासियों को घरेलू जरूरी सामान साड़ी ,चप्पल, छाता, मच्छरदानी, दरी ,कंबल, बेडशीट और सुई धागा वितरित किया गया।

इसी प्रकार स्कूली छात्रों को स्कूल बैग, रजिस्टर, नोटबुक ,साइन बोर्ड ,मेज ,कुर्सी, स्टील अलमारी एवं अन्य स्टेशनरी वितरित की गई।

युवाओं को खेलकूद का सामान ट्रैकसूट ,बैडमिंटन ,क्रिकेट किट, कैरम बोर्ड इत्यादि वितरित किया गया। ग्राम पंचायतों के लिए टेंट ,शामियाना, कनात, दरी ,थाली एवं तार्पोलिन इत्यादि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीणों ने बीएसएफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *