Social news

जिला अस्पताल में मस्तिष्क स्वास्थ्य क्लिनिक का हुआ शुभारंभ

जिला अस्पताल में मस्तिष्क स्वास्थ्य क्लिनिक का हुआ शुभारंभ

नारायणपुर, 23 जुलाई 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार जिला अस्पताल नारायणपुर में मस्तिष्क स्वास्थ्य क्लिनिक का शुभारंभ नोडल अधिकारी ब्रेन हेल्थ क्लिनिक डॉ. बी.एन. बंपुरिया एवं सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार भोयर द्वारा किया गया।

ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव नीति आयोग के सहयोग से संचालित एक राष्ट्रीय पहल है, जिसका उद्देश्य मानसिक एवं न्यूरोलॉजिकल स्वास्थ्य सेवाओं को जिला स्तर पर सुलभ और सशक्त बनाना है। यह क्लिनिक मस्तिष्क संबंधी विभिन्न रोगों मिर्गी, स्ट्रोक, न्यूरोडीजेनेरेटिव विकार, मानसिक एवं मनोरोग संबंधी समस्याएं तथा वास्कुलर ब्रेन डिज़ीज आदि का परामर्श एवं उपचार प्रदान करेगा।

इस पहल का समन्वय पीपीआईए राहुल कुशवाहा, और मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता छत्रपाल साहू द्वारा किया जा रहा है। यह क्लिनिक जिले में मानसिक एवं तंत्रिका तंत्र से संबंधित बीमारियों के उपचार हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जिले के नागरिकों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। कार्यक्रम में डॉ हिमांशु सिन्हा, डॉ योगेन्द्र सिन्हा जिला अस्पताल सलाहकार, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट मनोज कुमार देवांगन, मेट्रन श्रीमती कांति, श्रीमती माहेश्वरी साहू, सभी वार्ड इनचार्ज एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *