Special Story

भगवान शंकर के अंशावतार आदिगुरु श्री शंकराचार्य जी का जन्मोत्सव महापर्व सर्व ब्राह्मण समाज ने मनाया।

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 26 अप्रैल 2023|वैशाख शुक्ल पंचमी दिनांक 25 अप्रैल मंगलवार को आदि गुरु शंकराचार्य जी की 2530 वी जयंती के पावन अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा विगत 18 वर्षों से बड़े विधि विधान विद्वान आचार्यों के द्वारा जयंती महापर्व मनाया जाता है । सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच के जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा ने बताया कि पूर्व में हुई बैठक में तय कार्यक्रम के अनुसार 25 अप्रैल को संध्या 4:00 बजे सभी पारी ब्राह्मण समाज भवन में जगदलपुर में आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती पर सर्वप्रथम शंकराचार्य भगवान की विधि विधान एवं मंत्रोचार से विद्वान पंडित श्री राजेंद्र जी महाराज अद्वैत प्रभामंडल निंदा आश्रम जोकि राजस्थान जयपुर से पधारे।

तत्पश्चात समाज की महिला मंडल के द्वारा सुंदरकांड का बहुत सुंदर पाठ किया गया उसके पश्चात भजन कीर्तन कर अंत में प्रसाद वितरण किया गया उसके बाद सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच द्वारा समाज की वरिष्ठ मातृ शक्तियों को इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया इस सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम आदरणीय श्रद्धा श्री बसंत लाल झा जी शिक्षाविद उपस्थित थे जिनके हाथों से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मातृशक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया बस्तर अंचल के प्रकांड विद्वान कर्मकांडी पंडित श्री हेमंत शर्मा जी को जन्मदिन के अवसर पर साल श्रीफल फूल माला पहनाकर उनका भी सम्मान किया गया इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा तथा कोषाध्यक्ष बालकिशन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे वह अन्य समाज के वरिष्ठ अनिल शुक्ला जी के के शर्मा कुणाल चालीसगांवकर दिशांत चक्रवर्ती अशोक तिवारी जी आनंद शुक्ला जी प्रदीप पाठक जी मनीष शर्मा जी आनंद मिश्रा अनूप तिवारी अरुण तिवारी राजेश त्रिपाठी उदय दुबे महेश द्विवेदी अमित मुखर्जी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम संध्या 4:00 बजे से 8:00 बजे तक चला।


आज के इस पावन कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज की महिला मंच तथा हिंदू सनातनी बहनों में विशेष रुप से श्रीमती संतोष शर्मा श्रीमती आशा आचार्य बुला चक्रवर्ती संजना शर्मा आशा शर्मा नीलिमा पाठक पुष्पा शर्मा ॠतु शर्मा दुर्गावती हेमलता नामदेव सुनीता तिवारी कुसुम लता गुप्ता दीप्ति तिवारी प्रभा बाजपेई मीना विश्वकर्मा मधु मिश्रा अंजू पांडे अंजली मिश्रा मीनू मिश्रा किरण शर्मा गीता बाजपाई चंद्रलेखा बाजपाई निशा अवस्थी आभा शुक्ला भावना दीक्षित अनुप्रिता बाजपेई निर्मला तिवारी सविता बाजपेयी रंजना शुक्ला नीता तिवारी सुविधा तिवारी प्रतिभा शुक्ला पूर्णिमा मिश्रा रीता तिवारी नीलम पांडे गीता तिवारी हेमा शर्मा तारा तिवारी झुमकी बाई आदि अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *