न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर/ आज सरयूपारिण ब्राम्हण समाज की महिलाओं द्वारा किडनी के परेशानी और उसके टासंप्लांट से जूझ रहे सतीश चक्रवती को ईलाज हेतु सहयोग राशि 10,000 रुपये का सहयोग दिया गया सतीश चक्रवती सर्व ब्राम्हण समाज के सदस्य हैं उनके पिता भी काफी दिनों से अस्वस्थ हैं अभी घर की जिम्मेदारी उनकी माता पर आ गयी जे अपसेट में हेल्पर हैं।
सरयूपारिण ब्राम्हण समाज की उपस्थित सदस्यों में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीता तिवारी,सचिव पुष्पा पाण्डेकोषाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी,मीडिया प्रभारी दीप्ति तिवारी,संरक्षिका संजू शुक्ला,पुष्पा शुक्ला तथा किरण मिश्रा थी।सर्वब्राम्हण समाज की अध्यक्ष नीलम मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष बुला चक्रवती सम्मलित थी।