Social news

“जादू-टोना के संदेह में खूनी संघर्ष : आरोपी पुनीत उसेंडी ने धारदार हथियार से की थी चंदर उसेंडी की हत्या; नारायणपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल”

“जादू-टोना के संदेह में खूनी संघर्ष : आरोपी पुनीत उसेंडी ने धारदार हथियार से की थी चंदर उसेंडी की हत्या; नारायणपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल”

थाना धनोरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हिपकुल्ला निवासी चन्दर उसेंडी एवं पुनीत उसेंडी के मध्य पूर्व से आपसी रंजिश के कारण विवाद चल रहा था। पूर्व में आरोपी पुनीत उसेंडी की बेटी की मृत्यु हुई थी, जिसके बाद से जादू-टोना से मारने का आरोप लगाकर आरोपी मृतक चन्दर उसेंडी से लड़ाई झगड़ा करता रहता था। कुछ महीने पहले आरोपी ने मृतक चन्दर उसेंडी को जान से मारने की धमकी दिया था। घटना के दिन भी दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी, लड़ाई-झगड़ा एवं गाली-गलौज की स्थिति बनी थी। इसके बाद दिनांक 28 जून 2025 के सायं लगभग 06:00 बजे आरोपी पुनीत उसेंडी ने मृतक के घर में घुसकर धारदार हथियार से चन्दर उसेंडी का गर्दन काटकर हत्या कर दिया था।

घटना की सूचना प्राप्त होने पर थाना धनोरा पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दिया था। उक्त प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 03/2025 दिनाँक 29-06-2025 पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पुनीत उसेंडी को घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उप जेल नारायणपुर दाखिल किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *