Social news

53वीं वाहिनी के जवानों द्वारा जरूरतमंदो को किया गया रक्तदान

53वीं वाहिनी के जवानों द्वारा जरूरतमंदो को किया गया रक्तदान

नारायणपुर, 01 अपै्रल 2025 माओवादी मोर्चों एवं देश की सुरक्षा में अपना तन मन समर्पित करनें वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीरों द्वारा जरुरतमंदो के लिए समय-समय पर रक्तदान कर दूरस्थ नक्सल प्रभावित अंचलों में सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन बडी तत्परता के साथ किया जाता रहा है। अपने इसी सेवा भाव तथा जनकल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत 31 मार्च को स्व. बद्रीनाथ बघेल जिला चिकित्सालय नारायणपुर में श्रीमती सोनवती पोटाई धर्मपत्नी, श्री सोमनाथ पोटाई ग्राम गोटाबेनुर के लिए प्रसव के दौरान एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता होने पर सोमनाथ पोटाई द्वारा 53वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल से अपनी पत्नी के लिए एबी पॉजिटिव रक्त की मागं की गई चूंकि एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप बहुत कम मनुष्यों में पाया जाता है जोकि जिला चिकित्सालय नारायणपुर के ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नही था। तत्वाधान में 53वी. वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान अमल साय द्वारा जिला चिकित्सालय नारायणपुर पहुँच कर स्वैच्छिक रुप से रक्तदान किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती सोनवती पोटाई उनके पति सोमनाथ पोटाई एवं उनके परिजनों द्वारा श्री अमित भाटी, सेनानी 53वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल एवं उनकी टीम का इस मानवीय कार्य में प्रतिभाग करने हेतु प्रंशसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *