डॉ. अम्बेडकर के ऊपर अपमानजनक बयान को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने गृह मंत्री का पुतला फुका सविधान के निर्माता डॉ.भीम राव अम्बेडकर पर बयानबाजी को लेकर गृह मंत्री को खेद व्यक्त करना चाहिए – रवि देवांगन
नारायणपुर – राज्यसभा मे शीतकालीन सत्र चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर अमर्यादित बयान को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणपुर के तत्वाधान मे पुराना बस स्टेण्ड तहसील ऑफिस के सामने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया!
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन ने कहा देश के गृह मंत्री जो एक सवैधानिक पद पर रहने के बावजूद सविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर के ऊपर अपमानजनक टिप्पड़ी करना निदनीय बयान बाजी है जिसका कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है, आगे रवि देवांगन ने कहा गृहमंत्री अमित शाह को अपना बयान वापस लेना चाहिए और राष्ट्र से खेद व्यक्त करना चाहिए!
पुतला दहन कार्यक्रम मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं पीसीसी सचिव देवनाथ उसेंडी, जनपद अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, जिला कांग्रेस महासचिव शेख तौहीद अहमद, सचिव संजय राय, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र,जिला पंचायत सदस्य सुक्कू सलाम, प्रदेश सचिव एन एस यू आई जय वट्टी, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष फैयाज़ अख्तर, एन एस यू आई अध्यक्ष विजय सलाम, पार्षद जोशीलाल पात्र, राखी राणा, वगेश्वरी पटेल, पूर्व एल्डरमैन गजापटेल, किरण वड्डे, वरिष्ठ कोंग्रेसी मैनु कुमेटी, वीपी शुक्ला, शब्बीर बढ़गुजर, चैन सिंह भोयर, महेश कश्यप, कृष्णा देवांगन, प्रकाश देवांगन तरुण देहारी, जनपद सदस्य मानकु मंडावी, दलसाए, एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!