न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,22अगस्त 2023/ आत्मानंद स्कूल माड़पाल में अंग्रेजी शिक्षकों की कमी को देखते हुए नगरनार मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास के नेतृत्व व जिला महामंत्री मंडल प्रभारी रामाश्रय सिंह के आतिथ्य में भाजपा नगरनार मण्डल ने मौन धरना दिया। भारी बारिश के बावजूद भी भाजपा के कार्यकर्ता मौन धरना में डटे रहे।
अंग्रेजी माध्यम के आत्मानंद स्कूल माडपाल के प्रारंभ होने के 2 माह बीतने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा एक भी अंग्रेजी माध्यम का शिक्षक पदस्थ नही किया गया है,जिससे वहाँ पढ़ रहे बच्चों का भविष्य पूर्णतः अंधकारमय हो रहा है। प्राचार्य ने 5 हिन्दी माध्यम के शिक्षकों की नियुक्ति की है, जो हिन्दी ही पढाते हैं। भाजपा नेताओं ने स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों को कोई व्यवधान ना हो इसलिए मौन धरना देकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। धरना के पश्चात कलेक्टर बस्तर के नाम एक ज्ञापन आर आई राजेश चौहान को सौपा गया, जिसमें उल्लेखित है कि आत्मानंद के अन्य स्कूलो से एक एक शिक्षक जल्द ही माड़पाल आत्मानन्द स्कूल में तात्कालिक रूप से भेजा जावें।प्रतिनियुक्त में जो शिक्षक माड़पाल आने आवेदन किया है, उन्हें माड़पाल आत्मानंद भेजा जाये,जो शिक्षिका माड़पाल आत्मानंद हिन्दी माध्यम मे़ं हिन्दी शिक्षिका हाट कचोरा मे संलग्न है माडपाल वापस भेजा जाये, आत्मानंद स्कूल मे जल्द शिक्षक भर्ती किया जाये,ताकि शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों का भविष्य खराब ना हो,जल्द ही सभी मांगो को पूरा नही किया गया तो भाजपा नगरनार मंडल उग्र प्रदर्शन जैसे चक्का जाम व स्कूल मे ताला बन्दी जैसे प्रदर्शन करने बाध्य होगी। जिसकी समुचित जबाबदेही संबंधित विभाग जिला प्रशासन की होगी।
इस मौन धरने में रघुराम सेठिया, चिगडू राम बघेल,राधेश्याम पन्द्ररे, गीता मिश्रा, महेंद्र सेठिया,गिरीश घरत,दयाराम बघेल,घनश्याम सेठिया, गंगाराम पुजारी,गणेश नागवंशी,जुगल सेठिया, विशम्भर नेताम,किशोर सेठिया, कैलाश ठाकुर,लक्ष्मी घरत, विकास सिकदार,पुनीत साहू,तुलाराम सेठिया,बलिराम दास,सविता साहनी, सम्पत कश्यप, कमलेश पटेल, आसमन नाग,मनीष चालकी,रमेश, कुलपति,नबीना,सुनिता बेसरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।