- बीजेपी स्टार प्रचारक: पीएम मोदी, अमित शाह, केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्रियों की होगी सभाएं, एक्टर-एक्ट्रेस का भी लगेगा चुनावी तड़का
रायपुर 26 मार्च 2024। भाजपा ने होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बस्तर लोकसभा के लिए पहले चरण में डाले जाने वाले वोट के अलावे दो अन्य चरणों में होने वाले मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित कुल 40 स्टार प्रचारक बनाये गये हैं। स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान के अलावे सिने स्टार हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, योगी आदित्यनाथ, डा मोहन यादव सहित 40 स्टार प्रचारक शामिल हैं।