बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणापत्र किया जारी…इन 14 मुद्दों पर दिया जोर
न्यूज बस्तर की आवाज@नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपना घोषणापत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर बताया कि घोषणा पत्र के लिए लगभग 15 लाख सुझाव आए, जिनमें से मुख्य मुद्दों को चुना गया. हमने 2014 से हर संकल्प पूरा किया… 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जो हम कहते हैं वो हम करते हैं. मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध है, भाजपा का घोषणापत्र दुनिया के लिए स्वर्ण मानक की तरह है. बीजेपी ने ‘मोदी की गारंटी’ नाम से संकल्पपत्र किया जारी किया है. घोषणापत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में जारी किया गया. बीजेपी का घोषणापत्र देश के विभिन्न वर्गों के विकास पर केंद्रित है. भाजपा के संकल्प पत्र में पीएम मोदी की गारंटी, विकसित भारत 2047 और ज्ञान फॉर्मूले पर खास फोकस है संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के मुताबिक, 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य को प्रमुखता से शामिल किया गया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
🛑संकल्प पत्र की बड़ी बातें…
♦️2036 में ओलंपिक का आयोजन करेंगे.
♦️महिलाओं के लिए तीन करोड़ को लखपति दीदी बनाएंगे.
♦️सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्ट कैंसर के लिए योजना बनाई जाएंगी.
♦️श्री अन्न नैनों यूरिया और कृषि आधारभूत ढाँचे का विकास करेंगे.
♦️मछली पालकों को मदद करेंगे.
♦️योग का आधिकारिक सार्टिफिकेट भारत देगा भारत की विरासत को दुनिया तक ले जाएंगे.
♦️वंचित वर्ग को वरीयता दी जाएगी.
♦️2025 को जनजातीय गौरव घोषित करेंगे.
♦️ओबीसी एस सी एसटी को जीवन में सम्मान देंगे.
♦️अर्बन हाउसिंग कचरे से मुक्ति दी जाएगी.
♦️विश्व भर में रामायण उत्सव अयोध्या को और विकसित बनाएंगे.