Inspection Latest update Politics Social news

बीजापुर: 11 पुलिस कर्मियों ने फूंके तीन ईव्हीएम, भाजपा उम्मीदवार गागड़ा को हराने एसपी ने उड़ाई थी चुनाव आयोग के आदेश की धज्जियां, युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय का सनसनीखेज आरोप

बीजापुर। राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने बीजापुर एसपी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। आरोप है कि विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक विक्रम को जीताने और भाजपा से प्रत्याशी महेश गागड़ा को हराने की नीयत से एसपी आंजनेय एसपी ने ना सिर्फ उनके विरूद्ध जिला बदल की अवैधानिक कार्रवाई में विधायक के दबाव में काम किया बल्कि निर्वाचन आयोग के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए विभाग के ऐसे 11 पुलिस कर्मी जिन्हें चुनाव आयोग के आदेश पर पुलिस महानिदेशक द्वारा विभिन्न जिलों में स्थानांतरित किया गया था.

आमद दे चुके कथित 11 पुलिस कर्मियों को बगैर किसी उच्चादेश के बीजापुर में पदस्थ रखकर चुनाव को प्रभावित किया गया। सनसनीखेज खुलासा करते अजय ने कहा कि कथित 11 पुलिस कर्मियों द्वारा भैरमगढ़ के मिरतुर क्षेत्र अंतर्गत तीन पोलिंग बूथ की ईव्हीएम मशीन को जलाया गया, उनके स्थान पर दूसरी ईव्हीएम मशीनें लगाई गई। उक्त पोलिंग बूथ में भाजपा के पक्ष में वोटिंग हुईथी, इस कृत्य की जानकारी उन्हें पुलिस विभाग के कुछ अफसरों से हासिल हुई है, लिहाजा वे पूरे विषय की निष्पक्ष जांच की मांग भी करते हैं।

ईव्हीएम जलाने जैसे सनसनीखेज आरोप लगा रहे अजय ने अपने विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई में भी बड़ा खुलासा किया है। एसडीएम न्यायालय बीजापुर और भैरमगढ़ के पत्र का हवाला देते अजय ने कहा कि उन्हें जो पत्र प्राप्त हुए हैं, उनमें एसडीएम न्यायालय की तरफ से कहा गया है कि उनके विरूद्ध कोई भी प्रतिबंधात्मक प्रकरण पंजीबद्ध ना होना पाया गया है।

पत्रों के हवाले से अजय ने एसपी आंजनेय वार्ष्णेय पर न्यायालय कलेक्टर को गुमराह करने और पूर्व कलेक्टर राजेंद्र कटारा पर विधायक के दबाव में उन पर अवैधानिक रूप से जिला बदर की कार्रवाई का आरोप लगाया है। अजय ने कहा कि एसडीएम न्यायालय के पत्र से अब साफ हो गया है कि एसपी-कलेक्टर ने विधायक विक्रम को चुनावी लाभ पहुंचाने ना सिर्फ उनके विरूद्ध साजिश रची थी बल्कि इस कृत्य से परिवार को मानसिक क्षति पहुंची है, वही विधायक के खास एवं बीजापुर पालिका उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लूर द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंधात्मक प्रकरणांे में आरोप बताए जाने पर अजय ने सल्लूर समेत बीजापुर जिला कांग्रेस को लेकर कहा है कि सल्लूर ने जो आरोप उन पर लगाए है उन्हें कांग्रेस अब सिद्ध करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *