Accident Crime

BREAKING : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 महीने की बच्ची की मौत, मां को भी लगी गोली, डीआरजी के 2 जवान घायल

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@बीजापुर,1 जनवरी 2024/ छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां बीजापुर में नक्सलियों के क्रॉस फायरिंग में छह माह की बच्ची की मौत हो गई। वहीं बच्ची की मां के हाथ मे भी गोली लगी हैं, वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान भी घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही पीड़ित परिवार की सहायता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस बल मौके पर पहुंचे है।

दरअसल, 1 जनवरी को जिला बीजापुर पुलिस को सूचना मिली कि थाना गंगालूर अंतर्गत मुतवंडी के जंगलों में कुछ नक्सली किसी बड़ी योजना को अंजाम देने जमा हुए है। इस सूचना के बाद डीआरजी-सीआरपीएफ बल मौके के लिए रवाना हुए। पुलिस को आता देख नक्सलियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। नक्सलियों की क्रॉस फायरिंग में छह माह की नाबालिग बच्ची की मौत हो गई बच्ची की मां के हाथ में गोली लगी। साथ ही नक्सलियों की गोलीबारी से डीआरजी के दो जवान भी घायल हो गए। मृतक बच्ची की मां मुतवण्डी गांव की रहने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *