PLGA बटालियन नंबर एक ,कंपनी नंबर एक और जनताना अध्यक्षों सहित कुल 33 नक्सलियों ने बीजापुर एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र के जनताना सरकार के 33 नक्सलीयों ने समर्पण किया समर्पित नक्सलियों ने हार्डकोर नक्सलियों पर दबाव एवं प्रताड़ित करने का लगाया आरोप तीन नक्सलियों पर है 5 लाख का इनाम कई बड़ी नक्सली वारदातों पर थे शामिल आज बीजापुर पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी के समक्ष PLGA बटालियन नंबर 1पार्टी सदस्य ,कंपनी नंबर 5, प्लाटून नंबर 1 पार्टी सदस्या ,जनताना सरकार अध्यक्ष सहित ये सभी नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत आरपीसी पुसनार डुमरी पालननार मे रहकर दुगोली करका एवं हिरोली से माओवादी संगठन के विभिन्न पदों में सक्रिय थे आज छत्तीसगढ़ शासन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण साथ ही सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन यापन करने का निर्णय लिया आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साह बढ़ाने हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत25000-25000/
हजार नगद प्रोत्साहन राशि बीजापुर एसपी और सीआरपीएफ डीआईजी ने इन्हें प्रदान किया ।