बीजापुर में पुलिस वा नक्सलियों के बीच होने वाले मुठभेड़ों के बाद एक बड़ी करवाई पुलिस की ओर से देखने को मिल रहा है आपको बता 12 मई 2024 को डीआरजी एवं थाना गंगालूर की संयुक्त कार्यवाही से 41 लाख ईनामी 14 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार किए गए
यह गिरफ्तारी माओवादी विरोधी अभियान के दौरान मुतवेंडी पीड़िया के जंगलों में हुआ , गंगालूर क्षेत्र का पूरा मामला है गिरफ्तार माओवादियों में रेनु कोवासी, मिलिट्री कंपनी नम्बर 02, पीपीसीएम, ईनामी 08.00 लाख, मंगली अवलम, गंगालूर एरिया कमेटी, एसीएम, ईनामी 08.00 लाख, बिच्चेम उईका गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम, ईनामी 05.00 लाख, सहित अन्य 14 गिरफ्तार
विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही बाद न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है