अनिश्चितकालीन हड़ताल

बड़ी खबर: नारायणपुर ट्रक यूनियन संघ ने एनएच 30 पर दिया धरना…आधे घण्टे से लगा है जाम

केशकाल:- एनएच 30 केशकाल घाटी की जर्जर स्थिति को देखते हुए विगत दिनों कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी के आदेश पर केशकाल पुलिस द्वारा विश्रामपुर…

 

केशकाल:- एनएच 30 केशकाल घाटी की जर्जर स्थिति को देखते हुए विगत दिनों कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी के आदेश पर केशकाल पुलिस द्वारा विश्रामपुरी चौक में चेकपोस्ट लगाकर नारायणपुर जिले से लौह अयस्क लेकर आने वाली ट्रकों को घाटी से न होकर विश्रामपुरी-बोराई होते हुए धमतरी की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। इससे नारायणपुर ट्रक यूनियन संघ खासे नाराज नजर आ रहे हैं। 

प्रशासन के इस निर्णय को भेदभावपूर्ण बताते हुए रविवार दोपहर यूनियन के सदस्यों ने अपनी ट्रकों को एनएच 30 केशकाल विश्रामपुरी चौक में सड़क पर ही खड़ा कर के धरने पर बैठ गए। जिसके कारण चंद मिनटों में ही नगर में जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। यूनियन का कहना है कि जब तक प्रशासन अपना यह फैसला वापस नहीं लेता हम धरने पर बैठे रहेंगे। फिलहाल तहसीलदार आशुतोष शर्मा व थाना प्रभारी विनोद साहू मौके पर मौजूद हैं। यूनियन के सदस्यों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *