Politics लोकसभा चुनाव 2024

Big Breaking News: मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ, लगातार तीसरी बार लेंगे पीएम की शपथ

Big Breaking News: मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ, लगातार तीसरी बार लेंगे पीएम की शपथ

PM Modi News: बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। बीजेपी (BJP) सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले मोदी के 8 जून के शपथ लेने की चर्चा थी। खबर है कि शुभ मुहूर्त के चलते शपथ ग्रहण समारोह को टाला गया है। वहीं शपथ लेने के साथ ही मोदी (Modi) लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे पीएम होंगे। इससे पहले देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने थे।

शपथ ग्रहण से पहले Modi ने कर दिया ‘खेला’? 293 सीट जीतने वाली NDA के सांसदों की संख्या अब 303 पहुंची, जानए कैसे हुआ ये कमाल

बता दें कि एनडीए सांसदों की बैठक 7 जून को संसद भवन में दोपहर 2.30 बजे होगी। इस मीटिंग में NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और विभिन्न पार्टी के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इसके बाद NDA राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  (Droupadi Murmu)से मुलाकात कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Modi के शपथ ग्रहण से पहले NDA में ‘Power Game’: नायडू की पार्टी TDP ने मांगे 6 बड़े मंत्रालय, BJP का बढ़ा सिरदर्द

टीडीपी ने भी लोकसभा अध्यक्ष समेत सड़क-स्वास्थ्य, शिक्षा समेत कई मंत्रालय की डिमांड की

बता दें कि इससे सूत्रों से पता चला था कि टीडीपी समर्थन के एवज में बीजेपी से 5-6 मंत्रालय मांग सकती है। सूत्रों के मुताबिक टीडीपी लोकसभा अध्यक्ष पद समेत सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और राज्य वित्त मंत्रालय मांग सकती है।

जबतक तोड़ेंगे नहीं, तबतक छोड़ेंगे नहीं: INDIA अलयांस ने की सरकार बनाने की कोशिशें तेज, अखिलेश यादव से मिले TMC नेता अभिषेक बनर्जी, क्या ये पीएम मोदी…?

ये डिमांड कर सकती है TDP

  1. लोकसभा स्पीकर का पद
  2. सड़क-परिवहन
  3. ग्रामीण विकास
  4. स्वास्थ्य
  5. आवास एवं शहरी मामले
  6. कृषि
  7. जल शक्ति
  8. सूचना एवं प्रसारण
  9. शिक्षा
  10. वित्त

बीजेपी अपने दम पर बहुमत के आकड़ें से रही दूर

लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार अपने दम पर बहुमत लाने में असफल रही। हालांकि नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की है। बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है। ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है।  2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी की अगुआई में 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *