मोदी की गारंटी हुई फेल अब अटल विशवास पत्र के सहारे बीजेपी – अमित भद्र (प्रवक्ता DCC)
भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र फिर से सिर्फ जुमला पत्र अमित भद्र (प्रवक्ता)
नारायणपुर – पूरे प्रदेश सहित नगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा ने फिर से अपना जुमला पत्र तैयार कर आम जनता के बीच परोसा है। पर इस बार भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी वाली बात के साथ नहीं अटल विश्वास के साथ आम जनता के बीच अपना घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी पार्टी और उन्हें प्रदेश की सरकार सहित उनके संगठन के नेताओं ने भी अब मोदी की गारंटी की बात नहीं कह सकते उस लिए मोदी की गारंटी के अपार सफलता के बाद बीजेपी ने अटल विश्वास पत्र लांच किया है।
बीजेपी सरकार और उनके जुमले झूठे भरे वादे और दावे को छत्तीसगढ़ और नारायणपुर नगर की जनता ने पहले ही देख और जान लिया है।
फिर से भाजपा ने जुमले भरे घोषणा पत्र जारी कर कार्य करने के दावे करने में लगी है।
याद होगा कि भाजपा ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान भी मोदी की गारंटी वाली घोषणा संकल्प पत्र जारी कर चुनाव जीतने के लिए जनता से कई वादे घोषणा की ,पर एक भी घोषणा वादा उनका जमीनी स्तर पर पूरा नहीं हुआ, भाजपा के बड़े बड़े राष्ट्रीय स्तर ,प्रदेश स्तर के नेताओं ने जनसभा में भी बड़े बड़े वादे और घोषणा कर संकल्प लिया था कि छग में भाजपा की सरकार बनते ही सभी परिवार को 500 रूपये में गैस सिलेंडर देंगे, किसानों को धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए मुश्तराशि दिया जाएगा, 1लाख पदों पर तत्काल सरकारी नौकरी देने का वादा, छात्र छात्राओं को पीजी तक मुफ्त में शिक्षा देने की वादा, 57 हजार रिक्त शिक्षक पद की भर्ती का वादा, सभी परिवार को मुफ्त में इलाज का वादा, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना का वादा, नमो पोषण योजना का वादा, 5 से 10 लाख रुपए तक का प्रत्येक परिवार को स्वास्थ बीमा देने का वादा, चिटफंड में फंसे राशि की तत्काल वापसी की गारंटी, अटल पेंशन योजना की गारंटी, प्रदेश के सभी संभागों Aiims के तर्ज पर कि CIMS हॉस्पिटल खोलने की गारंटी, हर संभाग में IIT के तर्ज पर CIT बनाने की गारंटी, छग उद्यम क्रांति योजना गारंटी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की गारंटी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी, सहित अन्य कई वादे और गारंटी दी थी, जो अब तक सिर्फ झूठ और जुमला ही है।
महतारी योजना में हर एक महिला को 12 हजार रुपए पैसा देने की बात कहने वाली भाजपा अब महिलाओं का सत्यापन करने लगी है चुनाव के समय इनके मंत्री और बड़े नेताओं ने दावा भी किया था कि महतारी योजना में हम सभी महिलाओं की पैसा देंगे कलेक्टर की बीवी तक को भी ये योजना का फायदा देंगे, पर अब सभी महिलाओं का सत्यापन किया जा रहा है गरीबी अमीरी का नौटंकी कर महिलाओं के साथ भी ठगी का काम कर रही, कलेक्टर की बीवी को तो नहीं पर सनी लियोन के नाम से जरूर पैसा मिला।, महंगाई कम करने की बात अब ये भूल गए है,
विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार और उनके पार्टी द्वारा किए गए सभी घोषणा पत्र मोदी की गारंटी की तरह फेल हो चुकी है।
सब झूठी और जुमले वादे ही रह गए, अब फिर से नगर के जनता के लिए जुमला और झूठ वाली बात घोषणा पत्र अटल विश्वास के साथ जारी किया गया है। जिसका जवाब जनता इनको अपने वोट से देगी।
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको बीजेपी ने ठगा नहीं, ये कहावत भी नारायणपुर में सही साबित हुआ , पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को किनारा कर पैराशूट प्रत्याशी लाकर भाजपा ने ये साबित भी कर दिया कि झंडा उठाने और कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं , एक तरफ बीजेपी संघ मिलकर सबका साथ सबका विकास के नारे देती है तो दूसरी तरफ अपने ही कैडर कार्यकर्ताओं को किनारा कर आउट सोर्सिंग प्रत्याशी को अध्यक्ष सहित पार्षद प्रत्याशी की टिकट भी देती है।
अब नगर की जनता भली भांति जानती समझती है जो अपने का नहीं वो कैसे हमारा होगा। 15 सालों से काबिज छग में बीजेपी की सरकार और उनके मंत्री जी को नारायणपुर जिले का विकास याद नहीं आया , सिर्फ एनजीओ और कई अन्य माध्यम से अपने नेताओं को करोड़ों का कार्य दिलाया, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, ।
आज से 5 साल पहले का नारायणपुर आज के समय में एक हंसता खेलता नारायणपुर नजर आता है कांग्रेस की तत्कालीन सरकार बनते ही हमने कांग्रेस ने जनहित के कार्य किया।
जो कहा सो किया…..
पूरे जिले सहित नगर में करोड़ों के कार्य हमने करवाए सभी समाज वर्ग को उनका अपना सामाजिक भवन दिया, सम्मानित व्यापारी संघ को भी हमने उनका अपना भवन देने का कार्य कांग्रेस की सरकार ने किया,
नारायणपुर नगर को साफ और सुंदर बनाया, नगर में घड़ी चौक, उन्मुक्त खेल मैदान कुम्हारपारा बंगलापारा बख़रूपारा खेल परिसर मैदान में हाईमास्ट लाईट कार्य , संपूर्ण चौक चौराहों में मूर्ति की स्थापना, मंगल भवन बंधवा तालाब कार्य प्रगति पर, नगर के प्रवेश द्वारा गोटियारी तालाब का सौंदर्यीकरण व तालाब के मध्य शिव मूर्ति निर्माण, नगर के प्रत्येक गली में डामरीकरण कार्य, नगर के मध्य सड़क चौड़ीकरण डिवाइडर स्ट्रीट लाइट कार्य, विभिन्न वार्डों में ओपन जिम कार्य, नगर के विभिन्न मंदिरों के स्वागत गेट की स्थापना, विभिन्न वार्डों में मुक्तिधाम निर्माण, पेय जल उच्च स्तरीय पानी टंकी व पाइप लाइन का विस्तार, नगर में सड़क, नाली पुल पुलिया का निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय निर्माण सहित सभी चौक सहित धार्मिक स्थलों में भी सौर ऊर्जा हाईमस्ट लाइट का कार्य सहित अन्य और भी कई करोड़ों रुपए के कार्य कांग्रेस की नगर सरकार ने किया।भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से प्रदेश सहित नारायणपुर जिले नगर को ठगा ही है। इस बार फिर से उनके जुमले भरे घोषणा अटल विश्वास पत्र से जनता को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, नगर की जनता को भली भांति पता है और समझ भी है कि अब कैसे इस वादा खिलाफी सरकार को सबक सिखाया जाए,
आगामी चुनाव में पूरे प्रदेश सहित नगर में भी कांग्रेस की नगर सरकार बनने जा रही है । बीजेपी के जुमले वादे घोषणा पत्र नगर की जनता नकार कर कांग्रेस को अपना जनमत देगी : अमित भद्र प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी नारायणपुर
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]