9 मई 2024 / जगदलपुर /प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए भोजपुरी समाज के पूर्व अध्यक्ष और ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष रणजीत पांडे ने बताया कि कल 10 तारीख को सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में सुबह भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में रंगोली बनाया जाएगा । और संध्या 4:00 बजे युवाओं के द्वारा सिरासार चौक से एक बाइक रैली निकाली जायेगी जो नगर भ्रमण करते हुवे पुनः सिरासार चौक मे समाप्त हो जायगी,
इसके पश्चात सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा एक भव्य रैली निकाली जायगी जिसमे युवा, महिलाए सहित समाज के वरिष्ठ लोग रैली की शक्ल में नगर भ्रमण करेंगे। इसके बाद संध्या परशुराम जी की आरती की जाएगी, और उसके पश्चात महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमे सभी ब्राह्मण समाज के सदस्य उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। रंजीत पांडे ने आगे कहा कि प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष की सभी ब्राह्मण समाज के लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं और कार्यक्रम की भव्यता के लिए उन्होंने सभी ब्राह्मण बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान परशुराम की शोभा यात्रा को भव्यता देने का आग्रह किया ।