Education

बेरोजगारी भत्ते का एलान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय हुआ डबल, पेंशन में भी बढ़ोतरी, पढ़ें CM बघेल के बड़े एलान

शिक्षा के लिए समर्पित बजट
औद्योगिक प्रशिक्षण से मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, प्रदेश में खोले जाएंगे 23 नए महाविद्यालय.

किसानों के लिए बड़ी सौगात
-राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 6800 करोड़ का प्रावधान.
-राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए विस्तार.

चिकित्सा के क्षेत्र में होंगे ये बदलाव
-101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए 807 करोड़ की घोषणा.
-राज्य में 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 200 करोड़ की घोषणा.
-डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के लिए 990 करोड़ की घोषणा

नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी की घोषणा
-प्रदेश के चयनित अंग्रेजी महाविद्यालयों महासमुन्द, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ में 4 महाविद्यालय भवन निर्माण का प्रावधान.
-23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान.
-राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी.
-सिरपुर विकास प्राधिकरण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान.
-नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास, एयरोसिटी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान.
-36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान.

Chhattisgarh budget 2023-24
Chhattisgarh budget 2023-24

राम वन गमन पथ के लिए 2 करोड़ का प्रावधान
-50 रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रावधान.
-मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुंच, मार्ग निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान.
-ग्रामीण मार्गों के निर्माण (नाबार्ड से) में 150 करोड़ का प्रावधान.
-खारुन नदी पर रिवर फ्रंट के लिए 10 करोड़ का प्रावधान.
-राम वन गमन पथ के लिए 2 करोड़ का प्रावधान.
-रायपुर के शारदा चौक से तात्यापारा तक सड़क चौड़ी करण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान.

बजट में ग्रामीणों के लिए खुशखबरी
खारुन रिवर फ्रंट बनेगा आकर्षण का केंद्र, ग्रामीण मार्गों को मिलेगा नया स्वरूप

कुछ अन्य महत्वपू्र्ण घोषनाएं
-5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना.
-धमधा में शास बीज प्रसंस्करण केंद्र हेतु प्रावधान.
-पशु चिकित्सा दतरेंगा रायपुर में राज्य पशु चिकित्सा के लिए प्रावधान.

बेरोजगारी भत्ते पर बड़ी घोषणा
25 सौ रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा.

सेंटर ऑफ एक्सलेंस की स्थापना
उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की होगी स्थापना.

सड़क निर्माण से लेकर आवास योजना के लिए बड़ी घोषणाएं
-कबीरधाम में नए जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान.
-नया रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान.
-मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान.
-कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी.
-आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान.
-सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान.
-मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान .
-प्राथमिक और उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रावधान.
-राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र.
-भोजन सहाय योजना की राशि को बढ़ाकर 700 से 1200 रुपये का प्रावधान.
-अनु.जाति अनु.जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत.
-बैकुंठपुर में नए हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान.
-97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान.
-झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना.
-नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा.
-रायपुर में खुलेगी विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी.
-कुनकुरी में एडवेंचर स्पोर्ट सेंटर की घोषणा.
-छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 करोड़ का प्रावधान.

अब तक के बजट की प्रमुख घोषणाएं
-शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी. 25 सौ रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो साल तक दिया जाएगा.
-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी.10 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.
-मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि, मध्यान भोजन के रसोईए को मिलेंगे 1800.
-ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपए को 3 हजार करने की घोषणा.
-राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि.
-मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया.
-रीपा की शहरी क्षेत्र में भी होगी स्थापना
-101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे.
-नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो.
-मनेन्द्रगढ़, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज.
-उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की होगी स्थापना.
-5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना.
-धमधा में शास बीज प्रसंस्करण केंद्र के लिए प्रावधान.
-पशु चिकित्सा दतरेंगा रायपुर में राज्य पशु चिकित्सा के लिए प्रावधान.

राज्य में खुलेंगे नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल-मेडिकल कॉलेज
राज्य में 101 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाएंगे, मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.

बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा के पेंशन राशि में बढ़ोतरी
बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा का सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली 350 रुपए की राशि को बढ़कर 500 रुपए किया गया है. अब 500 रुपए पेंशन मिलेगा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भत्ते में बड़ा बदलाव
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *