Education Inspection Latest update Politics Social news

सावधान! महतारी वंदन योजना पर है शातिर ठगों की नजर, फर्जी लिंक वायरल कर रहे गुमराह कर रहे, इस तरह से करें असली-नकली की पहचान

रायपुर 5 फरवरी 2024। महतारी वंदन योजना के लिए आज से आवेदन शुरू हो गया है। पहले ही दिन राज्य भर में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। हालांकि जानकारी ये आयी है कि महिलाओं के महतारी वंदन योजना को लेकर उत्साह का फायदा, कुछ शातिर सायबर ठग उठाने की कोशिश में हैं। ये शातिर गैंग फर्जी वेबसाइट वायरल कर महिलाओं को गुमराह करने और ठगने की कोशिश में है। लिहाजा राज्य सरकार ने हितग्राहियों को सावधान किया है।

विभाग की तरफ अलर्ट जारी करते हुए, बताया गया है कि एक फेक वेबसाइट https://www.mahtarivandanyojana.info/beneficiary-apply द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा था। ऐसे अन आफिशियल वेबसाइट से सावधान रहने की जरूरत है। इधर, इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला बाल विकास विभाग इस फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक करवाया है।महिला बाल विकास विभाग की सचिव शमी आबिदी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि केवल शासन की अधिकृत वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर ही आवेदन करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *