न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर शहर से सटे आशा आश्रम मूक बधिर बच्चों को बस्तर डेयरी फार्म की तरफ से उनके जरूरत अनुसार व्हीलचेयर प्रदान तथा फलों का वितरण बच्चों के बीच कर हर्षोल्लास के साथ बस्तर डेयरी फार्म के डायरेक्टर श्री गुलजार नगरिया का जन्मदिन मनाया गया
तत्पश्चात कुछ ही दूरी पर स्थित शिवानंद आश्रम जाकर वहां भी बच्चो को आश्रम के संचालक स्वामी शिवदास सरस्वती जी की उपस्थिति में फलों का वितरण बस्तर डेयरी फार्म की टीम द्वारा किया गया। स्वामी शिवादास सरस्वती जी ने बस्तर डेयरी फार्म के इसी प्रकार से फलने-फूलने और डायरेक्टर श्री गुलज़ार नागरिया के अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना ईश्वर से की तथा लगातर बस्तर में बी.डी.एफ के डेयरी प्रोडक्ट के माध्यम से लोगो को लाभ पहुचाने की शुभकामनाएं दी। श्री नागरिया ने अपने संबोधन में बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने साथ साथ अपने माता-पिता का नाम तथा आश्रम एवं स्वामी जी का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें स्वामी जी के दिखाए मार्ग पर चलने को कहा।
इस दौरान बस्तर डेयरी फार्म की तरफ से गुलशन पटेल,इमरान हासमानी, गुलाम जिलानी, जयेश कोष्टी,राहुल कुमार पाण्डेय, आफाक नागरिया आदि उपस्थित रहे।