जगदलपुर (न्यूज़ बस्तर की आवाज़) बस्तर डेयरी फार्म ने अपना एक आउटलेट “SMS मिल्क जोन” के नाम से आड़ावाल चौक में शुरू कर दिया है।

आज दिनांक 25 जनवरी से सप्ताह के सभी दिन सुबह 6 बजे से रात्रि के 09 बजे तक दुकान खुली रहेगी। बस्तर डेयरी फार्म के डायरेक्टर श्री गुलज़ार नागरिया और डायरेक्टर श्री इमरान नागरिया के अनुसार अब वहां के स्थानीय लोग दूध और दूध से बने ताजे डेयरी उत्पाद जैसे दही घी मक्खन, रबड़ी, छाछ, लस्सी श्रीखंड,घी, खोवा इत्यादि का आनंद ले सकेंगे।

आज “SMS मिल्क जोन” का शुभारंभ बस्तर डेयरी फार्म की टीम ने आउटलेट संचक श्री सुनीता कुमारी जी को पुष्पगुच्छ देकर किया, जहाँ बस्तर डेयरी फार्म की तरफ से राहुल कुमार पांडेय, आफाक नागरिया आदि मौजूद रहे।

SMS Milk zone Adawal Jagdalpur