कलेक्टर ने जनदर्शन मे आमजनों के मांग, समस्या और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने का दिलाया भरोसा।
नारायणपुर, 14 अगस्त 2023 – आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगांे से मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में सरपंच नयानार द्वारा आरसीसी पुलिया व निर्माण कार्य स्वीकृत करने, सरपंच ग्राम पंचायत सोनपुर द्वारा माध्यमिक शाला सोनपुर में अतिरिक्त कक्ष व सिनेमा हाॅल का मरम्मत कराने, समस्त ग्रामवासी सुलेंगा (गुरिया) द्वारा ग्राम पंचायत सुलेंगा (गुरिया) को रावघाट लौह अयश्क परियोजना के गोद ग्राम में सम्मिलित करने, श्रीमती भाग्यश्री पात्र द्वारा अतिथि शिक्षक भर्ती 2023-24 हाईस्कूल सोनपुर में अपात्र शिक्षक के चयन को निरस्त कर प्रतिक्षा सूची में नियमानुसार नियुक्ति प्रदान करने, श्री लोचन सिंह यादव द्वारा उनको प्राथमिक शाला बागडोंगरी में अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति देने तथा सरपंच ग्राम पंचायत बे्रहबेुड़ा द्वारा ग्राम पंचायत बे्रहबेड़ा के सड़क में सीसी सड़क की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों के मांगों और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।