Latest update Employment

किसानों को उचित मूल्य तथा गुणवत्ता युक्त खाद एवं बीज की व्यवस्था हेतु राज्य स्तर के निरीक्षण दल ने लिया जायजा

किसानों को उचित मूल्य तथा गुणवत्ता युक्त खाद एवं बीज की व्यवस्था हेतु राज्य स्तर के निरीक्षण दल ने लिया जायजा

नारायणपुर, 14 अगस्त 2023 – किसानों को उचित मूल्य तथा गुणवत्ता युक्त खाद एवं बीज की व्यवस्था हेतु राज्य स्तर के निरीक्षण दल में आये अधिकारी श्री रितेश मोटघरे द्वारा सहायक संचालक कृषि के साथ विभागीय दल श्री पी.डी. मडावी, सहायक संचालक कृषि श्री एम.डी. बैस, डिप्टी प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर (आत्मा). श्री जी. एस. भोयर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं श्री आर. डी. कुलदीप ग्रामीण कृषि विस्तार अधीकारी के साथ 11 अगस्त को औचक निरीक्षण की गई।

नारायणपुर में स्थित दीपक कृषि सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें बीज एवं खाद का विक्रय किया जाता है। विक्रय केन्द्र में बीज का स्कध तथा वितरण का रिकार्ड संधारण नहीं होना एवं उर्वरक भण्डारण हेतु गोदाम के निरीक्षण के दौरान रख-रखाव में अनियमितता तथा गोदाम की भौतिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण विक्रय केन्द्र के संचालक को नोटिस जारी किया गया।

लेम्पस एड़का (गरांजी) का भी निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां पोस मशीन का संचालन नियमित रूप से किया जाना पाया गया तथा खरीफ मे 318.415 मेट्रिक टन रासायनिक खाद तथा 177.00 क्विंटल धान बीज एवं 94227 क्विंटल ंवमÊ खाद विक्रय की जानकारी दी गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *