सुब्रतो कप 2023 विजेताओं का किया गया सम्मान
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, आर के एम फुटबॉल अकादेमी का U14 और U17 दोनों टीम राज्यस्तरीय सुब्रोतो कप टूर्नामेंट में चैंपियन बना है। U14 टीम पहले मैच में रायपुर को 4-0 से हराया, दूसरे मैच में सरगुजा को 9-0, दुर्ग को 4-0 और बिलासपुर को 11-0 से हराकर स्टेट चैंपियन बना हैं। वही U17 टीम पहले मैच में रायपुर को 8-0 से हराया और सरगुजा को 6-1 से, दुर्ग को 3-0 और बिलासपुर को 12-0 से हराकर राज्यस्तरीय गोल्ड मेडल जीते है।
अब सितंबर में U14 और अक्टूबर में U17 टीम दिल्ली जाएगी अंतरराष्ट्रीय सुब्रोतो कप फुटबॉल खेलने। आश्रम प्रबंधन सभी खिलाड़ियों को एवं कोच हनुमंत राव एवं लोचन बघेल को बधाई दिए।
समस्त विजेता खिलाड़ियों को नारायणपुर में बैंड बजाओं के साथ स्वागत किया गया । विजेता खिलाड़ियों एवं कोच गणों को आश्रम प्रबंधन द्वारा दिनांक 7 अगस्त संध्या में बधाई देने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में ऑल इण्डिया फुटबाल फेडरेशन के मेंबर श्री मोहन लाल जी उपस्थित थे।