Money wise
वित्तीय साक्षरता केंद्र परियोजना के स्कूली छात्र छात्राओं को दी जा रही हैं , बैंकिंग वित्तीय समावेशन की जन जागरूकता / प्रशिक्षण कार्यक्रम cfl सेंटर
आज दिनांक03/08/2023 को भारतीय रिजर्व बैंक परियोजना बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से प्रयोजित समर्पित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केंद्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा जिला नारायणपुर ब्लाक नारायणपुर में Money wise वित्तीय साक्षरता परियोजना के ब्लाक काउंसलर धुनेश्वर पटेल कार्यालय सहायक झामेश्वर पाल के द्वारा बैंकिंग सेवा प्प्रोजेक्ट्स के माध्यम से वीडियो दिखाया गया जिसमे बजट और बचत करना , बचत खाता के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और सुकन्या समृद्धि योजना , डिजिटल लेन देन के होने वाले लाभ एवं डिजिटल फोड़ धोखेबाजी साइबर क्राइम से अवगत कराया गया साथ ही वित्तीय समावेशन के अंतर्गत धन का प्रबंधन बचत और निवेश सही और उचित स्थानो में प्राप्त करने की जानकारी के साथ एजुकेशन लोन की सुविधाओं के बारे में अवगत कराते हुए शिक्षा दिया गया।