Latest update Social news

पुलिस की मुस्तैदी से जानलेवा हमला कर भागे तीनों हमलावर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

पुलिस की मुस्तैदी से जानलेवा  हमला कर भागे तीनों हमलावर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

 

नारायणपुर – जिले में रविवार 30 जुलाई की शाम 1 हफ्ते के भीतर दूसरी चाकूबाजी की घटना सामने आई थी,जिसके बाद नारायणपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही तीनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित संदीप उसेंडी की बहन संगीता उसेंडी ने नारायणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका भाई संदीप उसेंडी गांव के अर्जुन उसेंडी के साथ सप्ताहिक बाजार बखरूपारा गया हुआ था, वापसी के दौरान गरांजी एजुकेशन हब के पास तीन लोग संदीप से मारपीट कर उसे मोटरसाइकिल में बिठाकर कहीं ले गए। उसके बाद जब घटना की खबर मिली तो अस्पताल पहुंचने पर उसके भाई संदीप उसेंडी ने बताया कि 3 माह पहले एक शादी समारोह के दौरान उसकी युगल कांगे और उसके अन्य दो साथियों के साथ बहसबाजी हो गई थी। इसी मामले को लेकर वो तीनों उसे मोटरसाइकिल में बिठाकर तेलसी मोड़ जिओ टावर के पास ले गए,जहां उस पर चाकू और ब्लड से गले और पेट में प्राणघातक हमला कर उसे वहीं फेंक कर भाग गए। राहगीरों के माध्यम से 108 के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसका उपचार मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में चल रहा है। उक्त रिपोर्ट पर नारायणपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों नाबालिग आरोपियों को धारा 307,34,341 के तहत गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया,जहां से उन तीनों ही नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह जगदलपुर भेज दिया गया है।

 

आपसी विवाद के कारण हुआ प्राणघातक हमला

 

3 माह पहले एक शादी समारोह में दो पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद के बाद आरोपी पक्ष ने बदला लेने के उद्देश्य से पीड़ित संदीप पर चाकू और ब्लेड से जानलेवा हमला किया था। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।

 

हेमसागर सिदार,एसपी नारायणपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *