Latest update

विधानसभा निर्वाचन 2023 युवा मतदाता अधिक से अधिक जुड़कर मताधिकार का प्रयोग कर योग्य उम्मीदवार का चयन करें – कलेक्टर अजीत वसंत

विधानसभा निर्वाचन 2023

 

युवा मतदाता अधिक से अधिक जुड़कर मताधिकार का प्रयोग कर योग्य उम्मीदवार का चयन करें – कलेक्टर अजीत वसंत

 

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की दिलाई शपथ

युवा मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका का किया गया वितरण

 

नारायणपुर, 02 अगस्त 2023 – आज स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य प्रतिनिधि का चुनाव करें और अपने देश को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है, निर्वाचन में सभी मतदाताओं की सहभागिता जरूरी है, जिससे देश को मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए हम महाविद्यालय को इसलिए चुने है, क्योंकि महाविद्यालय में प्रथम बार वोट डालने वाले बच्चे कालेज में प्रवेश लेते है और युवा मतदाताओं की अहम भूमिका होती है। उन्होने कहा कि अपने आसपास के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा वोट नहीं डालने के लिए कहने से उनके बातों को विनम्रता पूर्वक विरोध करते हुए सभी लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करें। पिछले निर्वाचन से पता चला है कि नगरीय क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मतदान हुआ है, इसलिए आप नगरी क्षेत्र के मतदाताओं को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। समाज में बदलाव के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के समाज के लोगांे के लिए कार्य करते हैं। कलेक्टर ने कहा कि किसी के बहकावे या झांसे में नहीं आना चाहिए और न ही किसी को आने देना है। पूर्वजों के संघर्ष के करने के बाद ही महिलाएं और लड़कियों को वोट डालने का अधिकार मिला है। उन्होंने प्रत्येक मतदाता को अपने मतों का उपयोग कर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखने सहित स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने कहा कि निर्वाचन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वयं जागरूक रहकर अन्य मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने मतदाता जागरूकता अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 02 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन करने के साथ ही निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, नाम विलोपन करने सहित पता, लिंग, आयु इत्यादि संशोधन सम्बन्धी दावा-आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। प्रत्येक ग्राम में मतदाता सूची का वाचन किया जायेगा और मतदान केंद्र स्तर पर निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का कार्य बूथ लेबल अधिकारी के द्वारा किया जायेगा। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली भी बनाकर लोगो संदेश दी गई। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मंडावी स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. एस.आर.कुंजाम, जिलास्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *