Special Story Latest update

छत्तीसगढ महिला बाल विकास विभाग की पूर्व मंत्री लता उसेंडी के पैतृक गांव इरको मे ना स्नानगृह है ना ही सामुहिक शौचालय, है

छत्तीसगढ महिला बाल विकास विभाग की पूर्व मंत्री लता उसेंडी के पैतृक गांव इरको मे ना स्नानगृह है ना ही  सामुहिक शौचालय, है भी तो टूटाफूटा कबाड मे तब्दील व अधुरा होने से  गाँव की महिलाये असुरक्षित

 

*बीजेपी-कांग्रेस के हवा-हवाई काम से महिलाये नाखुश-नरेन्द्र नाग जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर*

*बीजेपी-कांग्रेस के खोखले दावे  पूर्व मंत्री के गाँव का कायाकल्प करने भूल गई बीजेपी तो अधुरा छोड़कर कांग्रेस ने किया गाँव वालो के साथ मजाक  जल जीवन मिशन भी दिखावा मात्र के लिये है -रामलाल दुग्गा ब्लॉक अध्यक्ष आप नारायणपुर*

आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां कि छत्तीसगढ महिला बाल विकास विभाग की पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी के पैतृक गांव इरको मे पूर्व मंत्री व विधायक केदार कश्यप  भी विकास करना भूल गये या यू कहे की जिस गांव मे लता उसेंडी का पैतृक निवास रहा उस गाँव को कभी पलट कर ही नही देखी गई आज बीजेपी विकास की बडे बडे दावे करते थकते नही है पर आज इरको गांव मे आजादी के 75साल बाद भी एक ढंग का स्नानगृह नही ना ही एक शौचालय तक नही है और ना ही गाँव मे रात मे निकलने के लिये रोशनी की व्यवस्था नही इसे गाँव की महिलाये शौच के बाहर जाती  है व असुरक्षित रहती है कभी भी कोई घटना होने की संभावना बनी रहती है इससे साफ है बीजेपी-कांग्रेस का हवा-हवाई विकास का दावा से गाँव की महिलाये नाखुश है बीजेपी-कांग्रेस धरातल पर केवल भ्रष्टाचार करने मे ही माहिर है।

 

रामलाल दुग्गा ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि इरको गांव मे बीजेपी-कांग्रेस के दावे खोखले साबित हो रहे है पूर्व मंत्री लता उसेंडी के गाँव का कायाकल्प करने के बजाय खुला मजाक बनाकर रखे है बीजेपी विकास करना तो भूली कांग्रेस ने भी अधूरा काम कर टूट-फूट निर्माण कर गाँव की महिलाओ के साथ मजाक ही किया केन्द्र की महत्वाकांछी योजना जल जीवन मिशन भी इरको मे दिखावा मात्र के लिये है इससे बीजेपी के विकास का आंकलन कर सकते है बीजेपी केवल भष्ट्राचार को सरंक्षण देकर अपना उल्लू सीधा करने मे ही व्यस्थ है जल जीवन मिशन फैल है कोई क्रियान्वयन नही है केवल ठेकेदारो को फर्जी कामो का भुकतान करने मे ही व्यस्थ है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *