नई दिल्ली। भारत से पाकिस्तान भागने की कोशिश कर रही एक 16 साल की लड़की को राजस्थान में पकड़ा गया है। नाबालिग को जयपुर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, युवती पाकिस्तान का टिकट खरीदना चाहती थी। पहले उसने खुद को पाकिस्तानी बताया लेकिन उसके पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा। शुरुआती पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसका नाम गजल है और वो पाकिस्तान की है। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हैरान करने वाले खुलासे किए। पुलिस के मुताबिक, 16 साल की लड़की की पहचान नाबालिग के रूप में हुई है। गजल लाहौर की रहने वाली है। हैरानी की बात तो यह है कि वो पिछले तीन सालों से भारत में रह रही है। जी हां… नाबालिग तीन साल पहले अपनी मौसी के साथ भारत आई थी। वो और उसकी मौसी दोनों सीकर के श्रीमाधोपुर में रह रहे हैं। शुक्रवार को नाबालिग एयरपोर्ट पहुंची। वह पाकिस्तान जाना चाहती थी। उसके साथ दो पुरुष भी थे। वहीं उसको पकड़ लिया गया। नाबालिग अब पुलिस हिरासत में है। जयपुर एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) दिकपाल सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी युवती के अलावा उन दो लोगों को भी पकड़ा गया है जो उसके साथ आए थे। युवती ने पुलिस से बताया कि वो तीन साल पहले फ्लाइट से भारत आई थी। लेकिन उसे इसकी जानकारी नहीं है कि कैसे उसकी मौसी और वो बगैर किसी दस्तावेज के भारत में आए। अधिकारी ने बताया कि लड़की से पूछताछ जारी है। इस मामले में उसकी मौसी से भी पूछताछ की जाएगी।
Related Articles
Bharat Rice: कहां-कहां मिलेगा सरकार द्वारा 29 रुपये में लॉन्च किया गया ‘भारत’ चावल? जानें
केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में जनता के लिए एक और बड़ी खुशखबरी दी है सरकार ने ‘भारत’ आटा और दाल के बाद जनता के लिए कम दाम पर ‘भारत’ चावल लांच किया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ‘भारत’ ब्रांड के तहत चावल की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी […]
रामकृष्ण मिशन की 115वा वार्षिक आम बैठक सम्पन्न, रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन ने अपने 235 भारतीय शाखा केंद्रों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1292.03 करोड़ रुपए खर्च किए, 24 देशों में स्थित अपने 100 शाखा केंद्रों के माध्यम से भी विभिन्न सेवा कार्य किए
रामकृष्ण मिशन की 115वा वार्षिक आम बैठक सम्पन्न रामकृष्ण मिशन की 115वा वार्षिक आम बैठक रविवार दिनांक 15 दिसंबर 2024 को दोपहर 3.30 बजे बेलूड़ मठ में आयोजित हुई, जिसमें रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के महासचिव स्वामी सुवीरानन्द जी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में संस्था के कार्यों पर ‘रामकृष्ण मिशन की संचालन समिति की […]
बाजारपारा में अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्ती, साप्ताहिक बाजार स्थल से हटाया गया अवैध गैरेज
बाजारपारा में अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्ती, साप्ताहिक बाजार स्थल से हटाया गया अवैध गैरेज नारायणपुर, 19 मई 2025 वार्ड क्रमांक 06 बाजारपारा में शासकीय भूमि पर डी एन के वार्ड निवासी फनिभूषण अधिकारी द्वारा बनाए गए अवैध गैरेज को हटाने की मांग स्थानीय देव समिति और वार्डवासियों द्वारा की गई थी। जिस शिकायत पर […]