Bastar University: कोरोना महामारी ने पूरे जन-जीवन को हिला कर रख दिया था। इसकी वजह से पढ़ाई भी चरमरा गई थी। बच्चे ऑनलाइन परीक्षाएं देने लगे थे इस वजह से उनका सहीं विकास नहीं हो पा रहा था। अब बस्तर यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन होने वाली है।
कोरोना महामारी का कहर कम होने के बाद अब इस वर्ष बस्तर यूनिवर्सिटी(Bastar University) की मुख्य परीक्षा ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन होने वाली है। इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। छात्रों द्वारा 15 दिसंबर से परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। 31 दिसंबर को फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि है। इस सम्बन्ध में यूनिवर्सिटी(Bastar University) के ऑफिशियल पोर्टल पर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।
इस संबंध में बस्तर यूनिवर्सिटी(Bastar University) के कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि, अभी फॉर्म भरने का शेड्यूल तैयार किया गया है। स्टूडेंट्स द्वारा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा।
31 केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षा
आगे उन्होंने बताया कि, कुल 31 केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षा होगी। 15 से 31 दिसंबर तक एग्जाम के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। इस दौरान परीक्षार्थी ऑनलाइन किए गए परीक्षा आवेदन संबंधित महाविद्यालय में फिर से जांच करवा सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन वेरिफिकेशन करवा कर डॉक्यूमेंट जमा करने की आवश्यकता होगी।