Employment

बस्तर डेयरी फार्म ने शहीद पार्क चौक में शुरू किया अपना आउटलेट, अब वहां के स्थानीय लोग ले सकेंगे बी.डी.एफ के ताजे डेयरी उत्पाद का आनंद।

जगदलपुर (न्यूज़ बस्तर की आवाज़) बस्तर डेयरी फार्म ने अपना एक आउटलेट “ओम मिल्क जोन” के नाम से शाहिद पार्क चौक में शुरू कर दिया है,आज दिनांक से 13 दिसम्बर से सप्ताह के सभी दिन सुबह 6 बजे से रात्रि के 09 बजे तक दुकान खुली रहेगी। बस्तर डेयरी फार्म के डायरेक्टर श्री गुलज़ार नागरिया और डायरेक्टर श्री इमरान नागरिया के अनुसार अब वहां के स्थानीय लोग दूध और दूध से बने ताजे डेयरी उत्पाद जैसे दही घी मक्खन, रबड़ी, छाछ, लस्सी श्रीखंड,घी, खोवा इत्यादि का आनंद ले सकेंगे, आज “ओम मिल्क जोन” का शुभारंभ बस्तर डेयरी फार्म की टीम ने आउटलेट संचक श्री शंकर हलधर जी और कारण हलदर जी को पुष्पगुच्छ देकर किया, जहाँ बस्तर डेयरी फार्म की तरफ से गुलाम जिलानी, राहुल कुमार पांडेय, आफाक नागरिया, गुलशन कुमार पटेल, महेश सोनी, पवन पाण्डेय, आदिल अहमद सिद्दीकी, शेख शफीक आदि मौजूद रहे।

बस्तर डेयरी फार्म की टीम ने आउटलेट संचक को पुष्पगुच्छ भेंट देकर दी बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *