Sports

“बस्तर टीम (रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर) ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल सुब्रतो कप में पहुंची”

“बस्तर टीम (रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर) ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल सुब्रतो कप में पहुंची”

जगदलपुर, 24 जुलाई 2025
इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, जगदलपुर में दिनांक 21 जुलाई (सोमवार) से 24 जुलाई (गुरुवार) 2025 तक आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप (सुब्रतो कप) फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 में, बस्तर की ओर से खेल रही रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर की टीम ने अंडर-15 और अंडर-17 दोनों वर्गों में शानदार जीत दर्ज करते हुए राज्य चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

इन दोनों टीमों ने अब अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु क्वालिफाई कर लिया है।

अंडर-15: बस्तर की युवा टीम का अपराजेय प्रदर्शन

पहला मैच: बस्तर 5-0 सरगुजा
गोलदाता: राजू (2), मधु (1), जयवर्धन (1), दीपेश (1)

दूसरा मैच: बस्तर 11-0 दुर्ग
गोलदाता: दीपेश (4), मधु (3), राजू (2), जयवर्धन (1), सुखराम (1)

तीसरा मैच: बस्तर 3-0 बिलासपुर
गोलदाता: जयवर्धन (3)

चौथा मैच: बस्तर 1-0 रायपुर
गोलदाता: जयवर्धन (1)

👉 मुख्य खिलाड़ी:
जयवर्धन ने कुल 5 गोल कर फॉरवर्ड लाइन को मजबूती दी, वहीं दीपेश, मधु और राजू ने भी निर्णायक योगदान दिया।

⚽ अंडर-17: सतीश वड्डे की कप्तानी में जीत की हैट्रिक

पहला मैच: बस्तर 2-1 सरगुजा
गोलदाता: सतीश वड्डे (2)

दूसरा मैच: बस्तर 1-0 रायपुर
गोलदाता: मनोज नेताम (1)

तीसरा मैच: बस्तर 7-0 बिलासपुर
गोलदाता: सतीश वड्डे (3), मानु पोटाई (2), बिजेश मंडावी (1), जयदेव सलाम (1)

चौथा मैच: बस्तर 4-0 दुर्ग
गोलदाता: सतीश (1), सुखदेव (1), रघुवीर (1), मानु (1)

👉 मुख्य खिलाड़ी:
सतीश वड्डे ने अपने अनुभव से टीम को मजबूती दी और कुल 6 गोल करके मैन ऑफ द टूर्नामेंट की दौड़ में शामिल हो गए। मानु पोटाई, मनोज नेताम, और अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

🏆 बस्तर के लिए गौरव का क्षण

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर के छात्रों से सजी बस्तर टीम ने राज्य स्तर पर अपराजेय रहते हुए यह उपलब्धि हासिल की। अब ये टीमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुब्रतो कप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो पूरे बस्तर संभाग और स्कूल के लिए गर्व की बात है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *