Sports

बस्तर ओलंपिक नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत रंगारंग प्रस्तुति के साथ संपन्न

बस्तर ओलंपिक नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत रंगारंग प्रस्तुति के साथ संपन्न

खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खेलने के लिए 19 नवंबर से अवसर मिलेगा

नारायणपुर:- 12 नवंबर 2024/विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक विकासखण्ड नारायणपुर का आयोजन सम्पन्न
खेल युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन नारायणपुर द्वारा बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन 09 से 11 नवंबर तक नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत परेड ग्राउंड/क्रीड़ा परिसर मैदान, नारायणपुर में आयोजित किया गया। बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ 9 नवंबर को परेड ग्रांउड मैदान में किया गया। विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक अंगर्तत व्हालीबॉल, खो-खो, कबड्डी, फुटबाल, रस्साकसी , तीरंदाजी, कराटे, बैडमिंटन, एथलेटिक्स खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें सीनियर वर्ग में 100मंी दौड़ (पुरूष) में प्रथम रामसिंह कोर्राम (तारागांव), द्वितीय जगदिश नेताम (नारायणपुर), तृतीय राजेश कोर्राम (छोटेडोंगर) रहें। 100मी. दौड़ (महिला) में प्रथम दुलारी मण्डावी (कुड़हारगॉव), द्वितीय – सुखमी दुग्गा (चिपरेल), तृतीय – पार्वती उइके (कुम्हली)। 200मी. दौड़ (पुरूष) प्रथम जगदिश नेताम (नारायणपुर), द्वितीय रामसिंह कोर्राम (तारागॉव), तृतीय सूर्यनारायण सलाम (कोशलनार) रहें। 200मी. दौड़ (महिला) प्रथम दुलारी मण्डावी (कुड़हारगॉव), द्वितीय पार्वती उइके (कुम्हली), तृतीय लक्ष्मती सलाम (कुरेंडा) प्राप्त किया। 400मी. दौड़ (पुरूष) प्रथम बिरसिंह पोटाई (कुरेंडा), द्वितीय मंगलूराम (आलवर), तृतीय जयवंत दुग्गा (खड़कागॉव)।

400मी. दौड़ (महिला) प्रथम संदाय सलाम (नारायणपुर), द्वितीय सोमदयी गोटा (नयानार), तृतीय आशा कर्मा (नारायणपुर)। लंबीकुद (पुरूष) प्रथम सुनीत पोटाई (तेरदूल), द्वितीय हेमेन्द्र कुमार (माहका), तृतीय सूर्यनारायण (कोशलनार)। लंबीकुद (महिला) प्रथम अंजली उइके (दुग्गाबेंगाल), द्वितीय अंबिका दुग्गा (ब्रेहबेड़ा), तृतीय शांती कचलाम (बेनुर)। गोला फेंक (पुरूष) प्रथम प्रकाश नेताम (नारायणपुर), द्वितीय पीलाराम (नारायणपुर), तृतीय नरेश टेकाम (खड़कागॉव)। गोला फेंक (महिला) प्रथम पूजा मण्डावी (नारायणपुर), द्वितीय कमलेश्वरी पोटाई (मुंजमेटा), तृतीय देविका राणा (कुम्हारपारा)। उंचीकुद (महिला) प्रथम अंजली उइके (दुग्गाबंेगाल), द्वितीय संदाय सलाम (नारायणपुर), तृतीय अंबिका दुग्गा (ब्रेहबेड़ा)। रिले रेस 400मी. (पुरूष) प्रथम जगदीश, फुलधर, तरूण, राजेश, द्वितीय रामसिंह, कमलु, मंगलू, लक्ष्मण। रिले रेस 400मी. (महिला) प्रथम दुलारी, सोमदयी, सुखमी, शांती (नारायणपुर)। बैडमिंटन एकल (पुरूष) प्रथम संदीप करंगा (नारायणपुर), द्वितीय मोहित भोयर (नारायणपुर), तृतीय श्रीजल मिश्रा (नारायणपुर)। बैडमिंटन एकल (महिला) प्रथम सुश्री तुलसी रानी (आश्रम नारायणपुर), द्वितीय गंगा मांझी (कन्या महा.नारायणपुर), तृतीय रजनी वरदा (आश्रम नारायणपुर)। बैडमिंटन युगल (पुरूष) प्रथम कमल किशोर देहारी एवं डालेश्वर

(नारायणपुर), द्वितीय संदीप करंगा एवं मोहित भोयर (नारायणपुर), तृतीय लय जैन एवं इसान्त जैन (नारायणपुर) भाला फेंक (पुरूष) प्रथम भीखम देहारी, द्वितीय अनिल सलाम, तृतीय आशिष पोटाई रहे। ऊंचीकूद प्रथम हेमेन्द्र कुमेटी, द्वितीय चितरंजन कावड़े, तृतीय जयवंत दुग्गा रहे। तीरंदाजी प्रथम नेकलेष दुग्गा, द्वितीय विनोद कुमार, तृतीय सुकालूराम रहें। तीरंदाजी महिला वर्ग में प्रथम देविका, द्वितीय हर्षिता, तृतीय पल्लवी रहें। खो-खो बालक वर्ग में प्रथम सोनसाय एवं साथी रामकृष्ण मिषन आश्रम नारायणपुर, द्वितीय राजकुमार एवं साथ पी.जी. काॅलेज, नारायणपुर, तृतीय रज्जू एवं साथी दण्डवन रहें। महिला वर्ग में प्रथम अमृता गोटा एवं साथी पी.जी.कॅालेज, नारायणपुर, द्वितीय जैनी जूर्री एवं टीम, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर तृतीय मोनिका एवं टीम, रेमावण्ड रहें। रस्सकासी में प्रथम राजकुमारी पालकी एवं टीम, ़िद्वतीय निकिता एव टीम रेमाण्ड। व्हालीबाॅल पुरूष वर्ग में विशोध कवसी एवं टीम नारायणपुर प्रथम, द्वितीय रवित कुमार एवं टीम, तृतीय विनोद भण्डारी एवं टीम सोनपुर। व्हालीबाॅल महिला वर्ग प्रथम देविका राणा एवं टीम, द्वितीय रेशमा सेनानि एवं टीम, नारायणपुर। कबड्डी पुरूष वर्ग प्रथम जयसिंह एवं टीम, बोरावण्ड, द्वितीय मुकेश कश्यप एवं टीम कृषि काॅलेज, नारायणपुर, तृतीय रोहित कचलाम एवं टीम आमगांव। कबड्डी महिला वर्ग प्रथम अमरोटी एवं टीम काॅलेज, नारायणपुर, द्वितीय अनिता एवं साथी नाउंमुंजमेटा, तृतीय इतवारी पोटाई एवं टीम कोलियारी। फुटबाल पुरूष वर्ग प्रथम मुन्ना करंगा एवं टीम रामकृष्ण मिशन आश्रम, नाराणपुर, द्वितीय राजू एवं टीम, पुलिस बस, नारायणपुर, तृतीय नील एवं साथी बम्हनी रहें।


इसी प्रकार 14 से 17 आयुवर्ग (जूनियर वर्ग) पुरूष वर्ग में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसेः- 100 मी. दौड़ प्रथम अर्जुन कुमेटी, आर.के.एम, द्वितीय बासु मण्डावी, भाटपाल, तृतीय सियाराम कश्यप, नारायणपुर। बैडमिंटन सिंगल प्रथम निखिल देहारी, एकलव्य छेरीबेड़ा, द्वितीय ज्ञानेन्द्र खाण्डे, नारायणपुर, तृतीय शांतनु रूद्वपाल, नयापारा। बैडमिंटन डबल, ज्ञानेन्द्र खाण्डे, एवं आदित्य दिवाकर, कुम्हारपारा, द्वितीय नमन श्रीवास्तव एवं आयुश देवांगन, तृतीय आलोक दास एवं तुषार सरकार। खो-खो प्रथम अरविन्द एवं साथी रामकृष्ण मिशन आश्रम, नाराणपुर, द्वितीय बजारू शोरी एवं साथी भाटपाल स्कूल, तृतीय परसु एवं साथी मुरियापारा। 200 मी दौड़ प्रथम अर्जुन रामकृष्ण मिशन आश्रम, नाराणपुर, द्वितीय थमराज, छोटेडोंगर, तृतीय वासू भाटपाल। 400 मी प्रथम नरसिंह कुमार दुग्गा रामकृष्ण मिशन आश्रम, नाराणपुर, द्वितीय दीपक कुमार कुमेटी रामकृष्ण मिशन आश्रम, नाराणपुर, तृतीय चंदन सलाम, छोटेडोंगर। गोला फेंक प्रथम लच्छूराम कोर्राम, छोटेडोंगर, द्वितीय सियाराम, बेनूर, तृतीय थमराज, छोटेडोंगर। भाला फेंक प्रथम जगतुराम क्रीड़ा परिसर, द्वितीय जग्गाराम, छेरीबेड़ा, तृतीय बालमीकी वर्धा रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर। लम्बीकूद प्रथम रज्जू सलाम, नारायणपुर, द्वितीय सन्तोष कोर्राम, छोटेडोंगर, द्वितीय लच्छुराम, छोटेडोंगर। रिलेरेस प्रथम छेरीबेड़ा, द्वितीय रामकृष्ण मिशन आश्रम, नाराणपुर, तृतीय क्रीड़ा परिसर। व्हालीबाल प्रथम क्रीड़ा परिसर, नारायणपुर, द्वितीय रामकृष्ण मिशन आश्रम, नाराणपुर, तृतीय छोटेडोगर। उंचीकूद प्रथम सुनील कचलाम पानीगांव, द्वितीय आशिष दुग्गा, चिपरेल, तृतीय जैतराम चिपरेल। तवा फेंक प्रथम दल्लूराम मण्डावी, नारायणपुर, द्वितीय जयदेव कोर्राम, नारायणपुर, तृतीय आशिष चिपरेल। तीरंदाजी प्रथम मानूराम उसेण्डी, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नाराणपुर, द्वितीय आयतु पोडियाम रामकृष्ण मिशन आश्रम, नाराणपुर, तृतीय शंकर वड्डे, मुरियापारा। कबड्डी प्रथम क्रीड़ा परिसर, नारायणपुर, द्वितीय बोरावण्ड, तृतीय आदर्श विद्यालय गरांजी। फुटबाल प्रथम हाई स्कूल ंिबंजली, द्वितीय क्रीड़ा परिसर, नारायणपुर, तृतीय एकलव्य छेरीबेड़ा। 14 से 17 आयुवर्ग (जूनियर वर्ग) महिला वर्ग में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसेः- 100 मी. दौड़ शाशी सलाम छेरीबेड़ा, द्वितीय दुर्गावती सोरी, बेनूर, तृतीय करीना बोगा, कस्तुरबा, नारायणपुर। तवा फेंक प्रथम मुस्कान कोर्राम, महावीर चैंक, द्वितीय ज्योति कोर्राम, महावीर चैक, तृतीय रामसिंह मण्डावी, बखरूपारा। लम्बीकूद प्रथम लखेन्द्री वड्डे, देवगांव, धनाय, देवगांव, संगीता भाटपाल। उंचीकूद प्रथम लखेन्द्री वड्डे, देवगांव, द्वितीय सावित्री नाग, बेनूर, तृतीय खुशी, देवगांव। गोला फेंक प्रथम मीथिला दुग्गा बिंजली, द्वितीय गंगोत्री सुपगाव, तृतीय सुखयारीन आमगांव। बेडमिंटन सिंगल प्रथम चंद्रकला रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, द्वितीय संनीता रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, तृतीय कंचन एकलव्य छेरीबेड़ा।

बेडमिंटन डबल प्रथम चंद्रकला एवं गुड़िया, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, द्वितीय चमेली एवं सनीता रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, तृतीय इशा वड्डे एवं दैन्शी पात्र एकलव्य छेरीबेड़ा, खो-खो प्रथम रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, द्वितीय भाटपाल स्कूल, तृतीय एकलव्य छेरीबेड़ा। 200 मी. प्रथम रूमि कचलाम नाउमुंजमेटा, द्वितीय शालू देवगांव, तृतीय सुमित्रा भाटपाल। 400 मी. गंगोत्री दर्रो, कुम्हारपारा, द्वितीय दिपेश्वरी नाग, पुसागांव, तृतीय मुस्कान कोर्राम महावीर चैक। रिलेरेस रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, द्वितीय देवगांव, तृतीय गरांजी। व्हालीबाॅल प्रथम कस्तुरबा चैम्पियन्स ए, द्वितीय कस्तुरबा चैम्पियन्स बी, तृतीय रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर। तीरंदाजी प्रथम उर्मिला उसेण्डी, द्वितीय शांति आचला, तृतीय ऋषिका ध्रुवा रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर। फूटबाॅल प्रथम लामा एकेडमी, नारायणपुर, द्वितीय रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर। कबड्डी प्रथम कस्तुरबा सुलेंगा लक्ष्मी पोटाई एवं साथी, द्वितीय मुंजमेटा संगीता एवं साथी, तृतीय बोरावण्ड माया एवं साथी।


कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के नियमित देखरेख एवं मार्गदर्शन में 11 नवंबर को बस्तर ओलंपिक, विकाखण्ड नारायणपुर का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम , नेता प्रतिपक्ष नगपालिका परिषद जैकी कश्यप , जिला पंचायत सदस्य प्रताप मंण्डावी, वरिष्ठ नागरिक एवं अध्यक्ष एथलेटिक्स संघ बृजमोहन देवांगन, प्राचार्य रामकृष्ण मिशन आश्रम अशीम महाराज उपस्थित थे। साथ ही खेल अनुदेशक, शिक्षकगण, छात्रावास अधीक्षकों, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को गणवेश, मोमेटों, ट्राॅफी, प्रमाण पत्र प्रदाय किया। इसके साथ ही आयोजन में सहभागिता प्रदान करने वाले खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। दूरस्थ क्षेत्रों से सहभागिता प्रदान करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु गणवेश प्रदान किया गया।

विकासखण्ड स्तर के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को जिला स्तर पर 19 से 21 नंवबर तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जावेगा। इसी प्रकार 14 से 16 नवंबर तक विकासखण्ड स्तर ओरछा की प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। प्रथम दिवस 14 नंबवर को 17 से अधिक आयुवर्ग (आयुबंधन नहीं) महिला/पुरूष वर्ग एवं द्वितीय दिवस 15 नवंबर को 14 से 17 आयुवर्ग के महिला/पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी। यदि प्रतियोगिता सम्पन्न नहीं हो पाती है तो तृतीय दिवस 16 नंवबर को प्रतियोगिता सम्पन्न किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *