Sports

बस्तर ओलंपिक 2024 गृह खेल युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित

बस्तर ओलंपिक 2024
गृह खेल युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित

प्रथम एवं दूसरे दिन का खेल संपन्न जिले के दूरस्थ अंचल के खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया
नारायणपुर:- 10 नवंबर 2024/ बस्तर ओलंपिक का आयोजन 09 नवंबर से नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत नारायणपुर के परेड ग्राउंड/क्रीड़ा परिसर मैदान, नारायणपुर में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह एवं 17 वर्ष से अधिक महिला एवं पुरूष वर्ग का प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें व्हालीबॉल, खो-खो, कबड्डी, फुटबाल, रस्साकसी , तीरंदाजी, कराटे, बैडमिंटन, एथलेटिक्स खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें सीनियर वर्ग में 100मी. दौड़ (पुरूष) में प्रथम – रामसिंह कोर्राम (तारागांव), द्वितीय – जगदिश नेताम (नारायणपुर), तृतीय – राजेश कोर्राम (छोटेडोंगर)। 100मी. दौड़ (महिला) में प्रथम – दुलारी मण्डावी (कुड़हारगॉव), द्वितीय – सुखमी दुग्गा (चिपरेल), तृतीय – पार्वती उइके (कुम्हली)।

200मी. दौड़ (पुरूष) प्रथम – जगदिश नेताम (नारायणपुर), द्वितीय – रामसिंह कोर्राम (तारागॉव), तृतीय – सूर्यनारायण सलाम (कोशलनार)। 200मी. दौड़ (महिला) प्रथम – दुलारी मण्डावी (कुड़हारगॉव), द्वितीय – पार्वती उइके (कुम्हली), तृतीय – लक्ष्मती सलाम (कुरेंडा)। 400मी. दौड़ (पुरूष) प्रथम – बिरसिंह पोटाई (कुरेंडा), द्वितीय – मंगलूराम (आलवर), तृतीय – जयवंत दुग्गा (खड़कागॉव)। 400मी. दौड़ (महिला) प्रथम – संदाय सलाम (नारायणपुर), द्वितीय – सोमदयी गोटा (नयानार), तृतीय – आशा कर्मा (नारायणपुर)। लंबीकुद (पुरूष) प्रथम – सुनीत पोटाई (तेरदूल), द्वितीय – हेमेन्द्र कुमार (माहका), तृतीय – सूर्यनारायण (कोशलनार)। लंबीकुद (महिला) प्रथम – अंजली उइके (दुग्गाबेंगाल), द्वितीय – अंबिका दुग्गा (ब्रेहबेड़ा), तृतीय – शांती कचलाम (बेनुर)। गोला फेंक (पुरूष) प्रथम – प्रकाश नेताम (नारायणपुर), द्वितीय – पीलाराम (नारायणपुर), तृतीय – नरेश टेकाम (खड़कागॉव)। गोला फेंक (महिला) प्रथम – पूजा मण्डावी (नारायणपुर), द्वितीय – कमलेश्वरी पोटाई (मुंजमेटा), तृतीय – देविका राणा (कुम्हारपारा)। उंचीकुद (महिला) प्रथम – अंजली उइके (दुग्गाबंेगाल), द्वितीय – संदाय सलाम (नारायणपुर), तृतीय – अंबिका दुग्गा (ब्रेहबेड़ा)। रिले रेस 400मी. (पुरूष) प्रथम – जगदीश, फुलधर, तरूण, राजेश, ़िद्वतीय – रामसिंह, कमलु, मंगलू, लक्ष्मण।

रिले रेस 400मी. (महिला) प्रथम – दुलारी, सोमदयी, सुखमी, शांती (नारायणपुर)। बैडमिंटन एकल (पुरूष) प्रथम – संदीप करंगा (नारायणपुर), द्वितीय – मोहित भोयर (नारायणपुर), तृतीय – श्रीजल मिश्रा (नारायणपुर)। बैडमिंटन एकल (महिला) प्रथम – सुश्री तुलसी रानी (आश्रम नारायणपुर), द्वितीय – गंगा मांझी (कन्या महा.नारायणपुर), तृतीय – रजनी वरदा (आश्रम नारायणपुर)। बैडमिंटन युगल (पुरूष) प्रथम – कमल किशोर देहारी/कालेश्वर (नारायणपुर), द्वितीय – संदीप करंगा/मोहित भोयर (नारायणपुर), तृतीय – लय जैन/इसान्त जैन (नारायणपुर)भाला फेंक (पुरूष) प्रथम – भीखम देहारी, द्वितीय – अनिल सलाम, तृतीय आशिष पोटाई रहे अन्य सभी खेलों की प्रतियोगिताएं निरंतर संचालित किया जा रह है जिसका समापन 11 नवंबर को किया जावेगा।


14 से 16 नवंबर तक विकासखण्ड ओरछा की खेल प्रतियोगिताएं परेड ग्राउंड/क्रीड़ा परिसर मैदान, नारायणपुर में आयोजित किया जाना है। 14 नवंबर को 17 वर्ष से अधिक एवं 15 नवंबर 14 से 17 आयुवर्ग के प्रतियोगिता का खेल प्रतियोगिता आयोजित किया जावेगा।

आयोजन में सहभागिता प्रदान करने वाले खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता खिलाड़ी को पुरस्कार स्वरूप मोमेंटों/ट्राफी, प्रमाण पत्र, गणवेश प्रदाय किया जा रहा है इसके साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु गणवेश प्रदाय किया जा रहा है। आयोजन में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को समहभागित प्रमाण पत्र प्रदाय किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *