पालकों एवं शिक्षकों में सामुदायिक सहभागिता का होना आवश्यक- सरपँच पोडियामी
लोहंडीगुड़ा विकासखंड के सुदूर शालाओं में शत प्रतिशत उपस्थति बनाए रखने एवं शिक्षकों में समुदाय के बीच सहभागिता बनाए रखने के उद्देश्य से संस्था में दर्ज सभी 55 बच्चों को कॉपी, सीस पेन्शील, रबर स्केल का वितरण प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला गंवर छापर मिचनार के बच्चों को बीआरसी पीलाराम सिन्हा एवं ग्राम पंचायत मिचनार 2 की सरपँच श्रीमती पाण्डों पोडियामी ,की गरियामयी उपस्थिति में वितरण किया गया। इस अवसर पर बीआरसी पीलाराम सिंह ने कहा कि बच्चों की शालाओं में शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस प्रकार का सहयोग एक सराहनीय पहल है। संस्था के सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं कि इस साल में प्रतिदिन सत प्रतिशत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहते हैं । उन्होंने शिक्षकों व पालकों के बीच सामुदायिक सहभागिता का भाव होना आवश्यक है ग्रामीण परिवेश में पालक अपने घरों में बच्चों को अध्यापन नहीं कर पाते इसलिए हम सभी को नियमित स्कूल भेजने के लिए तत्पर रहना होगा ।
सरपँच श्रीमती पाण्डों पोडियामी ने कहा कि शिक्षक शैलेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना एक अच्छी पहल है। इससे पालकों में भी उत्साह का वातावरण निर्मित हो रहा है।इस अवसर पर मुख्य रूप से जटेल पोडियामी,जोगाराम पोयाम, सीएसी यमुनेश्वरी आचार्य,पीलू राम कश्यप शिक्षक गोवर्धन बघेल, शैलेन्द्र कुमार तिवारी,हालेश हिड़को,लिंगो कवासी,जगमन कवासी, सुदर मण्डावी, मुड़ी कवासी,बोंजो कवासी सुखराम बघेल सहित बड़ी संख्या पालक उपस्थित थे