Politics

बस्तर के विभिन्न विधाओं में ख्यातनम विभितियों को सम्मानित करेगी “नाट”

जगदलपुर। विश्व रंगमंच दिवस 27 मार्च के अवसर पर स्थानीय नाट संस्था द्वारा पर बस्तर के विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रीय विभूतियों को सम्मानित करेगी जाएगा।

ज्ञात हो कि नाट संस्था द्वारा विगत 2 वर्षों में बस्तर की लोक कला, साहित्य, गायन सहित बस्तर अन्य विधाओं को उचित मंच प्रदान करने का सतात प्रयास कर रही है। इसी तारतम्य में विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष में बस्तर में हल्बी गोली में कविता, गीत, गायन, लोक साहित्य, रंगकर्म के अलावा विविध विधाओं में अपनी उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

आमंत्रण पत्र

संस्था के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र शैलेंद्र पांडे ने संस्था के संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि नाट संस्था भविष्य में बस्तर की विभिन्न विधओं को आगे बढ़ाने और लोक कलाओं उचित मंच देने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेगी व इसी कड़ी बस्तर के विभिन्न विभूतियों को सम्मानित करना नाट संस्था के लिए गौरव का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *