जगदलपुर (न्यूज़ बस्तर की आवाज़) शहर के धरमपुरा रोड में बस्तर डेयरी फार्म प्राइवेट लिमिटेड की नई शाखा प्रिंस मिल्क जोन आउटलेट का उद्घाटन भव्य समारोह के बीच किया गया। उद्घाटन के बाद बस्तर डेयरी फार्म प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री इमरान नगरिया और श्री गुलजार नगरिया ने बताया कि बस्तर में दुग्ध क्रांति लाने के उद्देश्य से हम अपने फ्रेंचाइजी का विस्तार पूरे संभाग में कर रहे हैं, अभी पिछले हफ्ते ही आड़ावाल में भी हमने अपना एक आउटलेट एस. एम. एस मिल्क जोन का शुभारंभ किया गया था और इसी कड़ी में आज धरमपुरा में प्रिंस मिल्क जोन का शुभारंभ हमने किया है।
प्रिंस मिल्क जोन आउटलेट की संचालक श्रीमती पूजा निर्मलकर ने बताया हम ग्राहकों को अपने आउटलेट के माध्यम से दूध और दूध से बने ताजे डेयरी प्रोडक्ट उपलब्ध करवाते रहेंगे, जिससे शहर के लोगो को अपने घर से दूर न जाना पड़े और वे अपने नजदीकी आउटलेट से ताजे डेयरी प्रोडक्ट का लुफ्त उठा सकें और स्वस्थ रहें। इस दौरान बस्तर डेयरी फार्म की तरफ से गुलाम जिलानी, राहुल कुमार पांडे और पवन पांडे मौजूद रहे।